How to Boost Old Laptop Speed: क्या आपका लैपटॉप धीमा चल रहा है? उसकी स्पीड आपको रुला रही है? और आप किसी भी तरह अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं? तो परेशान न हों. क्योंकि ये प्राॅबलम फेस करने वाले आप इकलौते नहीं हैं. गेमिंग करने वालों से लेकर ऑफिस का काम करने वालों तक तक के सामने ये समस्या आती है. चाहे आप गेमिंग के लिए अपने पीसी की स्पीड बढ़ाना चाहते हों, काम के लिए कंप्यूटर की गति बढ़ाना चाहते हों या बस अपने लैपटॉप को तेज चलाना चाहते हों, हम आपकी मदद के लिए यहां हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर के परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं और अपने सिस्टम को फिर से नया जैसा चला सकते हैं.
स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप भी पुराने होने के बाद स्लो हो जाते हैं. ऐसे में आप आप अपने लैपटॉप में कुछ अपग्रेड कर सकते हैं ताकि उसकी परफॉर्मेंस बढ़ सके, लेकिन कई ऐसे किफायती तरीके भी हैं जिनसे आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं. ये ऑप्टिमाइजेशन तकनीकें आपके पीसी की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकती हैं और आपके कंप्यूटर को तेज बना सकती हैं.
लैपटॉप की स्पीड कैसे बूस्ट करें?
1. सबसे पहले, अपने लैपटॉप की हार्ड ड्राइव को SSD (Solid State Drive) से बदलें. SSD हार्ड ड्राइव की तुलना में बहुत तेज होती है और आपके लैपटॉप की स्पीड को काफी बढ़ा सकती है.
2. अपने लैपटॉप की RAM को अपग्रेड करें. अगर आपके लैपटॉप में 4GB RAM है, तो उसे 8GB या 16GB RAM में अपग्रेड करें. इससे आपके लैपटॉप की मल्टीटास्किंग क्षमता बढ़ जाएगी.
3. अनावश्यक फाइल्स और प्रोग्राम्स को डिलीट करें. इससे आपके लैपटॉप की स्टोरेज खाली होगी और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी.
4. अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें. नए अपडेट्स में अक्सर परफॉर्मेंस सुधारने के लिए पैच और बग फिक्स होते हैं.
5. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें और नियमित रूप से स्कैन करें. वायरस और मालवेयर आपके लैपटॉप की स्पीड को धीमा कर सकते हैं.
6. अपने लैपटॉप के स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद कर दें. इसके लिए आप Task Manager > Startup टैब में जाएं और इन्हें बंद कर दें.
7. कई बार Cache क्लियर करने से बात बन जाती है. स्पीड बढाने के लिए टेम्परेरी और Cache फाइल्स को क्लीन करना जरूरी होता है. इसके लिए आप %temp% प्रोग्राम रन करके सभी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं.
इन छोटे-छोटे बदलावों से आपका पुराना लैपटॉप फिर से नए जैसा तेज हो जाएगा. तो देर किस बात की, आज ही इन टिप्स को अपनाएं और अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाएं!