Last Updated:
आर्थिक दृष्टिकोण से तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन रूका हुआ पैसा प्राप्त करने में आप सफल होंगे. आज अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा और आपको पारिवारिक लोगों का सहयोग मिलेगा, पारिवारिक सुख सु…और पढ़ें
तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक लाभ का है.
- शाम को पति-पत्नी में बुजुर्गों के कारण विवाद हो सकता है.
- हनुमान जी और माता दुर्गा का पूजन करें, लाल वस्त्र धारण करें.
पूर्णिया:- आज 15 अप्रैल दिन मंगलवार तुला राशि के जातक के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के हनुमत ज्योतिष परामर्श केंद्र के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज 15 अप्रैल मंगलवार तुला राशि वाले जातक के लिए आज का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा और सुखद पूर्ण रहेगा. मन शांत और एकाग्रचित होकर किसी भी काम को करने में सफलता प्राप्त करेंगे.
छात्रों के लिए रहेगा अच्छा, मिलेंगे सफलता के चांस
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज के दिन रूका हुआ पैसा प्राप्त करने में आप सफल होंगे. आज अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा और आपको पारिवारिक लोगों का सहयोग मिलेगा, पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. आज आपको अपने माता-पिता का सहयोग मिलेगा. वहीं आज छात्र व अत्यनतरत्न विद्यार्थी के लिए दिन अच्छा रहेगा. पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और पढ़ाई करने में मन लगेगा और नई योजना बनाने में सफल होंगे.
शाम के समय पति पत्नी मे बुजुर्गो के कारण होगा विवाद
आज दामपत्य जीवन सुखद रहेगा, लेकिन किसी बुजुर्ग के कारण दांपत्य जीवन में खटास हो सकती है, इसलिए शाम के समय सावधान रहना होगा. वहीं प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन अन्य दिनों की तुलना आज थोड़ा कमजोर रहेगा. बेवजह विवाद हो सकता है. व्यापार क्षेत्र में रहने वाले जातक के लिए आज नई योजना के साथ-साथ नए काम करने में सफलता प्राप्त करेंगे.
आज के दिन आप किसी अच्छे और बड़े लोगों से मधुर संबंध बनाकर उसके बल पर आगे बढ़ेंगे और नौकरी पेशा में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन थोड़ा यात्रा कारक होगा और भाग दौड़ की भरी जिंदगी रहेगी. इसलिए सावधानी पूर्वक यात्रा करें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
आज के दिन करें ये उपाय
ज्योतिष परामर्श केंद्र के आचार्य बंशीधर झा Local 18 को आगे बताते हैं कि आज के दिन तुला राशि के जातक आप हनुमान जी का पूजन अवश्य करें. आज लाल रंग का वस्त्र धारण करें और माता दुर्गा का पूजन करें. साथ ही यात्रा से पहले अपने से बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद लेकर यात्रा करें, इससे पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.