Last Updated:
Pilibhit Tiger Reserve News : अमेरिका का सिटी बैंक पीलीभीत टाइगर रिजर्व की मदद के लिए आगे आया है. M3M फाउंडेशन पहले से ही इस क्षेत्र में काम कर रहा है. सिटी बैंक का डेलिगेशन पीटीआर का दौरा कर रहा है और जल्द ही …और पढ़ें
पीलीभीत टाइगर रिजर्व. फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- सिटी बैंक पीलीभीत टाइगर रिजर्व की मदद करेगा.
- M3M फाउंडेशन ने पीलीभीत में 50 सोलर लाइटें दीं.
- सिटी बैंक सामुदायिक विकास पर ध्यान देगा.
पीलीभीत. बीते कुछ समय से M3M फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए मददगार बना हुआ है. इसी बीच अब अमेरिका की प्रतिष्ठित सिटी बैंक ने भी PTR में तमाम कार्यों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. इसको लेकर सिटी बैंक का एक डेलिगेशन यहां की सैर भी कर रहा है.
गौरतलब है कि यूपी का पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश का तेजी से उभरता इको टूरिज्म डेस्टिनेशन है. बढ़ती बाघों की संख्या के चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन बढ़ती बाघों की संख्या अपने साथ चुनौती भी लेकर आई है, इसमें इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष सबसे प्रमुख है. कई कारणों के चलते लंबे समय से पीटीआर प्रशासन इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में तमाम संस्थाएं पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की मदद का हाथ आगे बढ़ा रही हैं.
इन बातों पर होगा फोकस
बीते दिनों M3M फ़ाउंडेशन ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के साथ एक MOU साइन किया था जिसके तहत कई कार्य पीलीभीत में किए जा रहे हैं. अब सिटी बैंक भी एक ऐसा ही करार जल्द करने जा रहा है. सिटी बैंक मुंबई कार्यालय से आए सुजय भुवाल ने बताया कि सिटी बैंक मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में कम्यूनिटी डेवलपमेंट के कार्यों में सहयोग कर रहा है, इसके बाद कान्हा नेशनल पार्क में भी योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह यहां यह अध्ययन कर रहे हैं कि टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के सामने क्या समस्या है और उसका क्या समाधान हो सकता है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के साथ MOU साइन करेगा सिटी बैंक
इसके अतिरिक्त हमारा फोकस सामुदायिक विकास के कार्यों पर रहेगा. इसमें रिसोर्स सेंटर, ऑन लाइन क्लासेस तथा कौशल विकास कार्यक्रम चलाने पर विचार कर रहे है, उन्होंने बताया कि दौरे के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सामुदायिक विकास को लेकर एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इस कार्ययोजना के आधार पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के साथ एक MOU साइन किया जाएगा.
पीलीभीत को और संसाधन मुहैया कराएगा M3M फाउंडेशन
M3M फाउंडेशन फाउंडेशन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में रिजर्व से सटे गांवों में 50 सोलर लाइटें, तीन सोलर पंप तथा टाईगर रिजर्व की 5 रेंजों में ग्रास लैंड मैनेजमेंट के लिए हैरो तथा ग्रास कटर उपलब्ध कराएगा.पीलीभीत टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने इसकी पुष्टि की है.