Last Updated:
70 -80 के दशक की हसीना, जो एक्ट्रेसेस के हक के लिए किसी से भी लड़ जाती थीं. राजेश खन्ना, राज बब्बर, राकेश रोशन संग काम कर चुकीं वो एक्ट्रेस अपने दौर की सुपरस्टार कही जाती थीं. कभी इस एक्ट्रेस पर पति छीनने के इल…और पढ़ें
हर रोल में डाल देती थी जान
नई दिल्ली. अक्सर महिलाओं के हक के आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने जब शादीशुदा शख्स से शादी करके एक औरत की भावनाओं को आहत किया तो खूब हंगामा हुआ था. स्मिता ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया था वो किसी भी एक्ट्रेस के लिए पाना आसान नहीं था.
स्मिता पाटिल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में मुंबई दूरदर्शन पर न्यूज रीडर के रूप में की थी. उनकी पहली फिल्म ‘तीव्र माध्यम’ थी, जो FTII के छात्र अरुण खोपकर की स्टूडेंट फिल्म थी. इसके बाद श्याम बेनेगल ने उन्हें ‘चरणदास चोर’ (1975) में कास्ट किया, जिससे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. स्मिता पाटिल भारतीय सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा थीं, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में गहरी छाप छोड़ी. उनका फिल्मी सफर मात्र एक दशक का रहा, लेकिन इस अवधि में उन्होंने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते थे.
शादी के लिए परिवार से की थी बगावत
स्मिता पाटिल अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहा करती थीं. उन पर शादीशुदा एक्टर का घर तोड़ने तक का आरोप लगा. स्मिता और राज बब्बर के उस दौर में रिलेशनशिप के खूब चर्चे हुए थे. जबकि जिस वक्त वह राज बब्बर पर फिदा हुईं, उस वक्त वह शादी शुदा थे. साल 1982 में फिल्म ‘भीगी पलकें’ की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. लेकिन इस रिश्ते को लेकर उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. स्मिता पाटिल, राज की पर्सनालिटी और व्यवहार से काफी इंप्रेस हुई थीं. राज बब्बर ने स्मिता से शादी करने के लिए अपनी पत्नि और बच्चों को भी छोड़ दिया था.
अपनी एक्टिंग से लूट लेती थीं महफिल
70-80 के दशक में तो इंडस्ट्री में स्मिता पाटिल का बोलबाला था. इस वक्त वह तकरीबन हर जिस फिल्म में नजर आती थीं, वह हिट हो जाती थीं. रोमांटिक किरदार ही नहीं, गंभीर किरदारों में भी वह प्राण फूंक दिया करती थीं. अपने करियर में उन्होंने तकरीब हर बड़े स्टार के साथ काम किया था. राकेश रोशन के साथ तो उन्होंने फिल्म आखिर क्यों में काम किया था. इस फिल्म में एक एक्ट्रेस उनका घर तोड़ देती हैं. फिल्म में राजेश खन्ना उनका साथ देते हैं.
बता दें कि स्मिता पाटिल ने हिंदी, मराठी, गुजराती, मलयालम सहित करीब अस्सी से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा साल 1985 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.