Last Updated:
खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी अगले महीने बिहार का दौरा करेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन बिहार में 4 से 15 मई तक हो रहा है. इसकी जानकारी नीतिश कुमार ने दी है.
बिहार के 5 अलग अलग जिलों में होगा आयोजन.
हाइलाइट्स
- खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का आयोजन बिहार के 5 जिलों में होगा.
- पीएम मोदी 4 मई को खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का उद्घाटन करेंगे.
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 से 15 मई तक आयोजित होंगे.
नई दिल्ली. खेलो इंडिया 2025 (Khelo India 2025) का सेशन बिहार के 5 अलग अलग जिलों में खेला जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का उद्घाटन करने के लिए अगले महीने बिहार का दौरा करेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन बिहार में 4 से 15 मई तक हो रहा है.
नीतीश कुमार एक समारोह को संबोधित कर रहे थे, जिसमें केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित थे. नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पटना में खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का उद्घाटन करेंगे. इन खेलों के आयोजन ने हमें राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया है.’’
‘मेरी जगह मत आ…’ पिटाई के बाद करुण नायर से भिड़े जसप्रीत बुमराह, हार्दिक भी बीच में कूदे, रोहित ने..
मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित समारोह में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से खेलों के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया गया. इन खेलों का आयोजन चार से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, गया, नालंदा, भागलपुर और बेगुसराय में किया जाएगा. इन खेलों में देश भर के 8500 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 1500 सदस्य हिस्सा लेंगे.
बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2024 का आयोजन तमिलनाडु में आयोजित किया गया था, जिसमें 26 खेल शामिल थे और इसमें कुल 5,600 से अधिक एथलीट शामिल हुए थे. वहीं, खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) की मेज़बानी लद्दाख और जम्मू और कश्मीर द्वारा की गई, जिसमें शीतकालीन भी खेल शामिल थे.