Last Updated:
UP Deer Park: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में डियर पार्क बनाने की योजना तैयार की जा रही है. यहां सेक्टर 91 के बायोडायवर्सिटी पार्क में डियर पार्क सनसेट सफारी को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. इस पार्क में 1…और पढ़ें
यूपी के इस जिले में बनाया जाएगा डियर पार्क, अफ्रीका से मंगाए जाएंगे हिरण, जानिए
हाइलाइट्स
- गौतम बुद्ध नगर में बनेगा डियर पार्क
- 30 एकड़ में बनेगा डियर पार्क, लागत 40 करोड़
- अफ्रीका से मंगाए जाएंगे 132 हिरण
ग्रेटर नोएडा: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में डियर पार्क बनाने की योजना तैयार की जा रही है. यहां सेक्टर 91 के बायोडायवर्सिटी पार्क में प्रस्तावित डियर पार्क सनसेट सफारी को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. अब सिर्फ मंजूरी से संबंधित पत्र आना बाकी है. प्राधिकरण अब डिजाइन तैयार करवाने का काम शुरू करेगा. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही सलाहकार का चयन करेगा.
जानें अधिकारियों ने क्या कहा
इसकी तैयारी तेजी के साथ शुरू कर दी गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोकल 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए राज्य व केंद्र सरकार से मंजूरी की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अब आगे काम शुरू करने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जानी है.
30 एकड़ में बनेगा डियर पार्क
अधिकारियों ने आगे बताया कि 30 एकड़ में मिनी जू की तर्ज पर इस डियर पार्क को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपए की लागत आएगी. यह शहर की पहली सन सेट सफारी होगी. इसमें रात करीब 10:00 बजे तक लोग टाइम स्पेंड कर सकेंगे. इतना ही नहीं यहां पर स्पेशल लाइट की रोशनी में हिरण वा जलीय पक्षियों को देख सकेंगे.
अफ्रीका से मंगाए जाएंगे हिरण
अधिकारियों ने आगे बताया कि स्पेस ड्रम लाइट में वहां पर मौजूद जानवरों को अंधेरा ही लगेगा. वहीं, जो लोग सनसेट सफारी में पहुंचेंगे. उनकाे स्पष्ट दिखाई देगा. इसमें 10 प्रजातियों के 132 हिरण लाए जाएंगे.
10 प्रजातियों के 132 हिरण
नोएडा में 10 प्रजातियों के हिरण को लाया जाएगा. इनमें तीन प्रजातीय अफ्रीका से एक्सपोर्ट की जाएगी. इसके अलावा कानपुर, हैदराबाद और लखनऊ के चिड़ियाघर से यहां हिरण लाए जाएंगे.