Last Updated:
Good Bad Ugly vs Jaat Box office Day 4: अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैग अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. कमाई के मामले में इस मूवी ने सनी देओल की ‘जाट’ को भी पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ चार दिनों में ही अजित…और पढ़ें
‘जाट’ से दोगुनी कमाई कर चुकी है अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म.
हाइलाइट्स
- 100 करोड़ के करीब पहुंची ‘गुड बैड अग्ली’.
- ‘गुड बैड अग्ली’ ने ‘जाट’ से दोगुनी कमाई की.
- बॉक्स ऑफिस पर बजा अजित कुमार की फिल्म का डंका.
नई दिल्ली. सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैग अग्ली’ पहले दिन से ही बंपर कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का डंका बज रहा है. दूसरी तरफ, सनी देओल की ‘जाट’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है. लेकिन कमाई के मामले में ‘गुड बैग अग्ली’ बहुत आगे है. अजित कुमार की फिल्म ने चार दिनों में ‘जाट’ से दोगुना बिजनेस कर लिया है.
एक्शन-कॉमेडी ‘गुड बैग अग्ली’ सनी देओल की ‘जाट’ के साथ 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है. इस तमिल फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिली है. अजित कुमार की ‘गुड बैग अग्ली’ ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये बिजनेस किया. दूसरे दिन 15 करोड़ और फिर तीसरे दिन 19.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई. अब इसके चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
100 करोड़ से इंचभर दूर है ‘गुड बैड अग्ली’
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार की ‘गुड बैग अग्ली’ ने रविवार को 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कमाई का आंकड़ा थोड़ा-बहुत बदल सकता है. इस तरह देशभर में अजित कुमार की ‘गुड बैग अग्ली’ 84.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है.
‘गुड बैड अग्ली’ ने ‘जाट’ से की दोगुनी कमाई
सनी देओल की ‘जाट’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. इस फिल्म को 9.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन ‘जाट’ ने 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ का बिजनेस किया. सैकनिल्क के अनुसार, चौथे दिन यानी रविवार को ‘जाट’ ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पिछले चार दिनों में भारत में जाट की कमाई 40.25 करोड़ रुपये हो चुकी है. इन आंकड़ों से साफ है कि अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ सनी देओल की ‘जाट’ से दोगुना कमाई कर चुकी है.
अजित कुमार ने जीता ऑडियंस का दिल
गौरतलब है कि तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार ने गैंगस्टर रेड ड्रैगन का रोल निभाया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको भी अहम किरदारों में हैं. वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू और सैयामी खेर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं.