Last Updated:
मिर्जापुर में तेज आंधी से गंगा नदी में बन रहा पीपा पुल बह गया. पुल तीन हिस्सों में टूटकर दूर तक बहता गया. लोगों ने इस मंजर को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल हो गया.
बहता पुल
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में तेज आंधी से गंगा नदी में पीपा पुल बहा.
- पुल तीन हिस्सों में टूटकर दूर तक बहता गया.
- पुल बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
मिर्जापुर : अभी तक आपने आंधी आने पर पेड़ और तंबू को टूटकर नदी में बहते हुए देखा होगा. पेड़ के नदी में बहने का वीडियो भी अक्सर वायरल होता है. हालांकि, यूपी के मिर्जापुर जिले में तेज आंधी से गंगा नदी में बन रहा पीपा पुल बह गया. आंधी इतनी तेज थी कि पुल नदी में काफी दूर तक बहता हुआ चला गया. गंगा नदी के किनारे मौजूद लोगों ने इस मंजर को कैमरे में कैद कर लिया. तेज आंधी में पुल बहने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मिर्जापुर जिले के सिंधौरा का है, जहां पर अभी पीपा पुल का निर्माण हो रहा था.
मिर्जापुर जिले में रविवार को तेज आंधी और चमक-गरज के साथ बारिश हुई. आंधी इतनी तेज था कि सबकुछ अपने आगोश में कर लेने के लिए बेताब था. मिर्जापुर जिले के सिंधौरा में बना पीपा पुल भी हवा के साथ गंगा नदी में बह गया. हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से पुल तीन हिस्सों में टूट गया, जहां काफी दूर तक बहते हुए चला गया. नदी के तट पर मौजूद लोग यह मंजर देखकर दंग रह गए. उन्होंने इसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. नदी में पुल बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भदोही और वाराणसी की दूरी करता है कम
सिंधौरा में हर साल पीपा पुल का निर्माण कराया जाता है. इससे, मिर्जापुर जिले से भदोही और वाराणसी की दूरी कम हो जाती है. सुगम आवागमन के लिए पुल तैयार हो रहा था. पीपा पुल बनने के बाद भदोही और वाराणसी जाने में करीब एक घंटे के समय की बचत होती है. हालांकि, रविवार को आए आंधी में पुल तीन हिस्सों में टूटकर बह गया. वायरल वीडियो में पुल काफी दूर तक बहता हुआ दिखाई दे रहा है.