Sonbhadra News – सोनभद्र में डाक्टर लखन राम जंगली को 2025 का अजय शेखर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर और अन्य अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर भू-वैज्ञानिक प्रोफेसर…

सोनभद्र, संवाददाता। जनपद मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभागार में रविवार हिन्दी के कवि, आयुर्वेद के कुशल चिकित्सक तथा समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर लखन राम जंगली को वर्ष 2025 का अजय शेखर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, विचार मंच के संयोजक नरेंद्र नीरव, राष्ट्रीय संचेतना समिति के संयोजक जगदीश पंथी ने डा. लखनराम जंगली को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भू-वैज्ञानिक प्रोफेसर नागेश्वर दूबे की पुस्तक अगोरी की मंजरी एवं चर्चित युवा कवि प्रभात कुमार चौरसिया के नूतन काव्य संकलन बारिशें धूप की होती रही का विमोचन भी अतिथियों की तरफ से किया गया। इस दौरान समकालीन रचना धर्मिता विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर साहित्यकार श्याम किशोर जायसवाल, पं.पारस नाथ मिश्रा, विजय शंकर चतुर्वेदी, भोलानाथ मिश्रा, अजय चतुर्वेदी काक्का, विनोद कुमार चौबे, रमेश देव पांडेय, विजय विनीत, प्रभात सिंह चंदेल आदि रहे।