Sonbhadra News – अनपरा में शहीद उद्यान में स्व. श्री बाबू लाल वर्मा स्मृति दिन/रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। कुबरी फाइटर्स ने ऊर्जान्चल टाइगर्स को 6 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप जीती। अजय यादव मैन…

अनपरा, संवाददाता। अनपरा कॉलोनी के शहीद उद्यान में चल रहे स्व.श्री बाबू लाल वर्मा स्मृति दिन/ रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता अनपरा प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में ऊर्जान्चल टाइगर्स को 6 विकेट से हरा कुबरी फाइटर्स चैम्पियन बन गयी है । ऊर्जान्चल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 64 रन बनाए जिसमें सतेंद्र ने 30 रन बनाये और दिलीप, शुभम ने 1-1 विकेट लिए । जवाब में खेलने उतरी कुबरी ने 9.3 ओवरों में 3 विकेट पर लक्ष्य पा लिया जिसमें अजय यादव ने नाबाद 24 रन बनाये, अमित पटेल ने 1 विकेट लिया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच अजय यादव रहे । टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज कुबरी फाइटर्स के कप्तान दिलीप सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऊर्जान्चल टाइगर्स के सतेंद्र कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ककरी महाराजा के रोशन पटेल, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कुबरी फाइटर्स के मोहन गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी अनपरा लायंस के अनुराग कुमार रहे । अम्पायर सुनील गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव रहे । मुख्य अतिथि संजय उपाध्याय द्वारा टीम को 20 हजार नगद धनराशि एवं ट्रॉफी व दिलीप मिश्रा, अमिताभ राय द्वारा उपविजेता टीम को 15 हजार एवं ट्रॉफी दिया गया । तीसरे स्थान पर रेनुसागर हिंदुस्तानी रही । फाइनल मैच प्रारम्भ होने से पहले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा के पिता स्व.श्री बाबू लाल वर्मा के चित्र पर सभी खिलाड़ियों द्वारा पुष्प अर्जित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रतियोगिता में अनपरा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के नाम पर 100 खिलाड़ियों का चयन करके 10 टीमों का ऑक्शन के तहत गठन किया गया था । इस मौके पर जेई संगठन के सचिव इं.ज्ञानेंद्र पटेल, मनोज सिंह, राष्ट्रीय मास्टर एथलीट ऋषभ पांडेय, अभिषेक पांडेय,अजय उपाध्याय, विनोद यादव, आशुतोष राय, सचिन तिवारी, योगी हेमन्त उपाध्याय, उमंग, विशाल आदि उपस्थित रहे ।