Last Updated:
Salman khan bodyguard shera temper high: सलमान खान की सुरक्षा में हमेशा अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे भाई की तस्वीर लेने वाले पपराजी पर गुस्सा दिखाते न…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सलमान के बॉडीगार्ड का गुस्सा हाई
- एयरपोर्ट से वायरल हुआ शेरा का वीडियो
- पपराजी पर तिलमिलाए शेरा
नई दिल्लीः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को रविवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, लेकिन उनकी पब्लिक अपीरियंस इस बार उनके लंबे समय के बॉडीगार्ड शेरा की वजह से ऑनलाइन तूफान खड़ा हो गया. घटनास्थल का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शेरा गुस्से में सलमान के लिए रास्ता साफ करते हुए, फोटोग्राफरों पर चिल्लाते हुए और कुछ को शारीरिक रूप से धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेरा ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके ‘मालिक’ को कोई परेशानी न हो.
शेरा के नियंत्रण में सलमान की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में शेरा (असली नाम गुरमीत सिंह जॉली) को अभिनेता के आगे बढ़ते हुए चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, ‘कोई नहीं चाहिए..’ फिर कुछ देर बाद, वो फोटोग्राफरों को आदेश देते हैं, ‘सब इधर आ जाओ, चलो!’ और तेज तेवर दिखाते हुए, सिकंदर स्टार ने मीडिया को स्वीकार किए बिना या अपने आस-पास की अराजकता पर प्रतिक्रिया दिए बिना अपनी कार की ओर अपना रास्ता बनाते दिखे. बता दें कि बॉडीगार्ड शेरा को अक्सर सुपरस्टार को भीड़ और फैंस से बचाते हुए देखा गया है, लेकिन हाल के सालों में उनका ऐसा आक्रामक रूप पहले कभी देखने को नहीं मिला जैसे कि अब वीडियो में दिख रहा है.