Last Updated:
Job Fair Moradabad: मुरादाबाद के राजकीय आईटीआई में 16 अप्रैल को आईटीआई कैंपस सिलेक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी. यह मेला खास तौर पर आईटीआई पास छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर …और पढ़ें
मुरादाबाद के आईटीआई में लगने जा रहा रोजगार मेला.
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद आईटीआई में 16 अप्रैल को रोजगार मेला होगा.
- सिर्फ छात्राएं ही इस मेले में भाग ले सकती हैं.
- चयनित छात्राओं को 23,626 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आईटीआई पास छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. मुरादाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 16 अप्रैल को आईटीआई कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी. यह मेला खास तौर पर लगभग 10 से अधिक ट्रेड में छात्राओं को रोजगार देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. सिलेक्शन पूरी तरह प्रतिभा के आधार पर किया जाएगा.
आईटीआई में होगा कैंपस सिलेक्शन
प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंपस सिलेक्शन 16 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भी भाग ले रही है, जिसे अपने हरिद्वार प्लांट (उत्तराखंड) के लिए युवाओं की जरूरत है. यह कंपनी मुरादाबाद के आईटीआई में पहुंचकर छात्राओं का चयन करेगी.
अमरपाल सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में सिर्फ छात्राएं ही भाग ले सकती हैं, छात्रों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही, शादीशुदा छात्राओं को इस मेले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
इन ट्रेड्स की छात्राएं हो सकती है शामिल
इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीज़ल मैकेनिक, फिटर, वायरमैन, मैकेनिक एग्रीकल्चर, मैकेनिक कंडीशन्स, मैकेनिक स्कूटर, कॉपा इन ट्रेड्स से पास हुए योग्य 18 से 26 साल तक की महिला अभ्यर्थी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ उठा सकेंगी.
इस मेले में चयनित छात्राओं को 23,626 रुपये मासिक सैलरी के साथ कैंटीन, यूनिफॉर्म, शूज, मेडिकल इंश्योरेंस की फेसिलिटी भी दी जाएंगी.
जो भी छात्राएं इस सुनहरे मौके का लाभ लेना चाहती हैं, वे 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे गवर्नमेंट आईटीआई, मुरादाबाद पहुंचकर इंटरव्यू में भाग ले सकती हैं.