Last Updated:
Hrithik Roshan US Tour: ऋतिक रोशन के यूएस टूर से फैंस काफी निराश हैं. 1.29 लाख का टिकट खरीद एक्टर को देखने पहुंचे फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ऋतिक ने ऑटोग्राफ देने से साफ इनकार कर दिया. इसके स…और पढ़ें
ऋतिक रोशन का शो साबित हुआ फ्लॉप.
हाइलाइट्स
- ऋतिक रोशन के यूएस शो से फैंस निराश.
- 1.29 लाख का टिकट खरीदने वाले फैंस का गुस्सा.
- सोशल मीडिया पर शो को चीप स्कैम बताया.
नई दिल्ली. ऋतिक रोशन इन दिनों यूएस में शो कर रहे हैं, लेकिन उनका टूर उनके प्लान के मुताबिक जाते नहीं दिख रहा है. महंगे-महंगे टिकट खरीद एक्टर को देखने पहुंचे लोग काफी निराश नजर आए. शो के डिजास्टर साबित होने औऱ ऑटोग्राफ न मिल पाने पर ऋतिक रोशने के ऊपर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस टूर की आलोचना करते हुए इसे चीप स्कैम बता डाला है.
कुछ लोगों ने ऋतिक रोशन के टूर को डिजास्टर बताते हुए कहा कि वो स्टेज पर बिल्कुल भी अपने जैसे नहीं दिख रहे थे. वो मंच पर अनफिट लग रहे थे और बिना हिले-डुले जैसे वो खड़े थे ऐसा लग रहा था कि मानो स्टेज पर ऋतिक की जगह कोई और खड़ा है. उनके शो की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर फैन ने लिखा है कि वो 1.29 लाख का टिकट खरीद कर गए थे, लेकिन एक्टर ने ऑटोग्राफ देने से साफ मना कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स का फूटा गुस्सा
रेडिट पर अपना दर्द बयां करते हुए ऋतिक के शो में पहुंचने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘मैं हाल ही में अमेरिका में हो रहे ऋतिक रोशन के एक शो में गया. हमें बहुत हैरानी हुई, क्योंकि हम आमतौर पर यहां पैसे के लिए आने वाले छोटे-मोटे बॉलीवुड सितारों के आदी हैं. पहले तो हमें लगा कि वह कोई नकली व्यक्ति है, क्योंकि वह ऋतिक जैसा नहीं लग रहा था. वह फिट नहीं दिख रहा था और उसकी चाल भी सख्त थी — शायद इंस्टाग्राम पर डाली गई उसकी शर्टलेस तस्वीरें बहुत ज्यादा एडिट की गई थीं’.
यहां देखें पोस्ट
My experience after wasting my money on Hrithik Roshan’s cheap scam tour.
byu/BothYogurtcloset2681 inBollyBlindsNGossip