Last Updated:
UP News: यूपी के मेरठ सौरभ हत्याकांड से लोग अभी उभर नहीं पाए हैं. इस बीच, गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर उसे जान से मार देने की धमकी का आरोप लगया है.
पत्नी और प्रेमी ने पति को दी
धमकी.
हाइलाइट्स
- पत्नी और प्रेमी पर हत्या की धमकी का आरोप.
- पत्नी ने शव को मछलियों को खिलाने की धमकी दी.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मेरठ सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. जब ये मामला सामने आया था तो सबके होश उड़ गए थे. इसके बाद कुछ इस तरह के ही कई और मामले सामने आए. अब गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी उसके शव को मछलियों को खिलाने की धमकी दे रही है. आइए जानते हैं पूरा माजरा…
पति का आरोप
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है. यहां के खीराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी समर जहां का फरमान के साथ चक्कर चल रहा है. दोनों ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी है. इतना ही नहीं बल्कि उसके शव को तलाब में मछलियों को खिला देने की धमकी भी दी है.
होली पर आई थीं समधन, बेटे को बांधे थे 2 ताबिज…. सास संग भागे दामाद के पिता ने वशीकरण का लगाया आरोप
2012 में हुई थी शादी
अब्दुल कादिर ने 15 मार्च साल 2012 को मुस्लिम रीति-रिवाज से समर जहां से शादी की थी. अब्दुल कादिर के चार बच्चे हैं. वो फेरी लगाकर अपना जीवीका चलाता है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी अनुपस्थिति में उसके भतीजे फरमान का अक्सर उसके घर आना जाना होता था. उसने कहा कि पहले गांव वालों ने उसे उसकी पत्नी और उसके भतीजे के संबंध के बारे में बताया. बाद में उसने खुद भी अपनी पत्नी और भतीजे को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.
प्रेमी ने पीटा
कादिर ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो पत्नी और फरमान ने मिलकर उसे पीटा. साथ ही धमकी दी कि उसे इस बार ड्रम नहीं तालाब में फेंक देंगे. उसके टुकड़े कर के मछलियों को खिला देंगे. इतना ही नहीं उसकी पत्नी ने उसे धमकी दी है कि वो उसके बच्चों को नहर में फेंक देगी.
आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? किन-किन जगहों पर नहीं होना चाहिए खड़ा, बस रखना इन बातों का ध्यान
पीड़ित पति का कहना है कि इन धमकियों की कॉल रिकॉर्डिंग और गवाह मौजूद हैं. उसने डीसीपी ग्रामीण को इस पूरे मामले की शिकायत की है. डीसीपी ग्रामीण ने मुराद नगर थाना पुलिस को आदेश दिया है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ये पता लगा रही है कि कादिर के आरोपों में कितनी सच्चाई है.