Last Updated:
Kaushambi Latest News: यूपी के कौशांबी स्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है. जहां सरकारी स्कूल में पूर्व प्रधान ने ताला तोड़कर जबरन बारात को ठहराई. आइए जानते हैं पूरा मामला.
पूर्व प्रधान पर लगा बारात रोकने का आरोप.
कौशांबी. उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के जलालपुर बोरियों गांव में जबरन प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर बारात ठहराए जाने का मामला सामने आया है. विद्यालय पहुंचे शिक्षकों को घटना की जानकारी तब हुई जब गेट पर दूसरा ताला लगाकर लोग गायब हो गए. इसके चलते बच्चे और शिक्षकों को घंटो बाहर टहलकर गुजारना पड़ा. स्कूल की प्रिंसिपल आशा देवी ने इस घटना की लिखित शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्रु कुशवाहा और खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर यादव को दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
पूर्व प्रधान ने अपनी दबंगई दिखाते हुए यह घटना घटित की है. जबकि शासन ने विद्यालय में बारात ठहराए जाने की परंपरा में सख्त रोक लगा रखी है. प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से की है. प्राथमिक विद्यालय जलालपुर बोरियों की प्रधानाध्यापिका आशा देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज को लिखित शिकायत दिया है कि गांव में पूर्व प्रधान इसरार अहमद ने शुक्रवार को जबरियन ताला तोड़ दिया. जिसका उद्देश्य बारात ठहराया जाना बताया गया.
Guna News: हनुमान जयंती के जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, मौके पर पहुंचे DM-SP
लेकिन पूर्व प्रधान ने किसी को सूचना देना और गेट का ताला तोड़ने के संबन्ध में पूंछना मुनासिब नहीं समझा. इतना ही नहीं, वह गेट पर दूसरा ताला लगाकर चाभी लेकर शनिवार को भी गायब रहे. जिससे कारण विद्यालय आने वाले बच्चों और शिक्षकों को घंटो बाहर टहलना पड़ा. प्रधानाध्यापिका ने यह भी शिकायत कर बताया कि बारातियों ने विद्यालय के अंदर तोड़फोड़ और नुकसान किया है. इस मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. कमलेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय का पूर्व प्रधान की ओर से ताला तोड़कर बारात ठहराई गई है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने बताया कि यदि पूर्व प्रधान ऐसा कदम उठाया गया है तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.