Last Updated:
UP Top News: उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने से गर्मी से राहत मिली, लेकिन गेंहू की फसल बर्बाद हुई. मौसम विभाग ने 50 जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है. पांच PCS अफसरों के तबादले हुए हैं, जिन…और पढ़ें
UP Top News: यूपी के कई जिलों में बदला मौसम
हाइलाइट्स
- यूपी में आंधी, बारिश और ओले से गर्मी से राहत मिली.
- मौसम विभाग ने 50 जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया.
- यूपी में पांच PCS अफसरों के तबादले हुए.
लखनऊ. भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में मौसम ने एलक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ जोरदार बारिश और ओले गिरने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि कई जगहों से गेंहू की फसल बर्बाद होने की सूचना भी मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पूर्वी और तराई इलाकों के 50 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया गया है. लखीमपुर खीरी, बहराइच, संतकबीर नगर, इटावा और चुर्क में मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना भी व्यक्त की है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है. राजधानी लखनऊ में भी बूंदाबांदी के आसार हैं.
उधर यूपी में पांच PCS अफसरों के बादले किये गए हैं. ADM कानपुर राजेश कुमार को ADM चंदौली बनाया गया है. संजीव ओझा अपर मेला अधिकारी प्रयागराज को मुख्य राजस्व अधिकारी आज़मगढ़ बनाया गया है. ADM न्यायिक महाराजगंज विदेश को ADM नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रमोशन के बाद सुदामा वर्मा SDM प्रयागराज को ADM न्यायिक मेरठ बनाया गया है. विवेक चतुर्वेदी अपर मेला अधिकारी प्रयागराजको ADM कानपुर नगर की जिम्मेदारी दी गई है.
बुलंदशहर: बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या. बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बोतल में पेट्रोल न देने को लेकर पंपकर्मियों और हमलावरों में विवाद हुआ था. पंप कर्मियों के मुताबिक घटना में पंप मैनेजर को चार गोलियां लगीं. घटना में पंप मैनेजर राजू शर्मा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार की तलाश में जुटी पुलिस. थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर जौली गांव के पास स्थित पंप की घटना.