Last Updated:
सरोज खान, मशहूर कोरियोग्राफर, ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए और नेशनल अवॉर्ड जीता. उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए. बेटे राजू खान की शादी रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से हुई.
मां ने इश्क़ के लिए बदला मज़हब, बेटे ने रचाया ब्याह रीना रॉय की बहन संग – जो कभी थी ऑनस्क्रीन के सबसे डरावने विलेन की बीवी!”
हाइलाइट्स
- सरोज खान ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए और नेशनल अवॉर्ड जीता.
- सरोज खान ने 13 साल की उम्र में 43 साल के बी.सोहनलाल से शादी की.
- सरोज खान के बेटे राजू खान की शादी रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से हुई.
ये कहानी है मशहूर हस्ती की. जिन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और योगदान दिया. नेशनल अवॉर्ड भी जीता तो बड़े बड़े धुरंधरों को अपना फैन बनाया. ये कहानी सिर्फ सफलता की ही नहीं बल्कि एक मजबूत महिला और उसकी जिंदगी में आए तमाम उतार-चढ़ाव की भी है. तो चलिए आज इस शख्सियत के साथ साथ इनके बहू और बेटे से भी मिलवाते हैं. जिनका भी इंडस्ट्री से तगड़ा कनेक्शन है.
हम बात कर रहे हैं निर्मला नागपाल की. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कौन हैं. ये कोई और नहीं बल्कि सरोज खान है. जो मशहूर कोरियोग्राफऱ रहीं. 3 जुलाई 2020 को 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज खान ने बतौर बॉलीवुड में एक से एक हिट गाने दिए. आज भी इनके डांस स्टेप्स को लोग भूला नहीं पाए हैं.
दूसरी शादी के बाद बदल लिया सरोज खान ने धर्म
कलक, गुलाब जंग, एजेंट विनोद, दिल्ली 6, लव आजकल,जब वी मेट, वीरजारा, ताल, परदेस, राजा, याराना, मोहरा, बाजीगर, आईना से लेकर तेजाब जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी करने वाली सरोज खान की पर्सनल लाइफ भी बड़ी हैरान करने वाली थीं. सरोज खान ने दूसरी शादी के बाद धर्म बदल लिया था और निर्मला से सरोज खान नाम रख लिया था.
सरोज खान की पहली शादी और उम्र
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू करने वाली सोरज खान शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर भी हुआ करती थीं. वह मशहूर कोरियोग्राफर बी.सोहनलाल के अंदर डांस सिखती थीं. उन्हें अपने गुरु से प्यार हो गया. सिर्फ 13 साल की उम्र में 43 साल के शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता संग उन्होंने शादी कर ली. इस शादी से सरोज खान के तीन बच्चे हुए मगर एक नवजात की मौत हो गई थी. साल 1965 में कपल अलग हो गया और साल 1975 में सरोज खान की जिंदगी में दोबारा प्यार आया. उ्नहोंने बिजनेसमैन सरदार रोशन खान संग शादी कर ली. इस शादी के बाद ही उन्होंने धर्म बदल लिया. इस शादी से उनकी एक बेटी हुई.
सरोज खान की बेटा बहू
अब बात करते हैं सरोज खान के बेटे राजू खान की. IMDb के मुताबिक, राजू खान ने पहली शादी शबनम खान से की. दोनों की बेटी सना खान भी हुई. फिर दूसरी शादी उन्होंने रीना रॉय की बहन बरखा रॉय संग की. बरखा की भी ये दूसरी शादी थी. बरखा रॉय की इससे पहले एक शादी और एक सगाई टूट चुकी थी.
रीना रॉय की बहन और उनके पति

photo@IMdb
IMDb के मुताबिक, रीना रॉय की बहन बरखा रॉय की सगाई सिंगर अनूप जलोटा और दीपक सराफ संग हुई थी लेकिन टूट गई. फिर उनकी शादी बॉलीवुड के मशहूर विलेन महेश आनंद से भी हुई. लेकिन ये रिश्ता टिक न सका. फिर वह राजू खान की दूसरी पत्नी बनीं. रिपोर्ट तो ये भी दावा करती हैं कि उनकी नजदीकियां सुभाष घई और टूटू शर्मा संग भी थी. हालांकि बरखा इस बारे में पुष्टि नहीं करती हैं.
बरखा रॉय एक प्रोड्यूसर
बरखा रॉय बेशक बहन रीना रॉय जैसी एक्ट्रेस न बन सीं लेकिन उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया.सनम तेरी कसम और करिश्मा जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस की. कुछ साल पहले उन्होंने एमएफ हुसैन की जिंदगी पर फिल्म बनाने की बात कही थी.