Last Updated:
Bahraich news today in hindi: मार्केट में कब कौन सी चीज ट्रेंड में आ जाए इस बारे में कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल होता है. इस समय…
बहराइच में पाकिस्तानी दुपट्टे की धूम!
बहराइच: पाकिस्तानी सीरियल में दिखाए गए दुपट्टे की इन दिनों बहराइच में खूब मांग हो रही है इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ₹250 है वहीं अगर बात करें की डिमांड क्यों हो रही है,तो इसमें खासियत यह है कि यह मल्टी कलर पर है जिसको आप किसी भी सूट पर लगाकर बड़े आराम से होड़ सकते हैं इसके साथ ही इसमें बनी हुई डिजाइन भी काफी खूबसूरत लगती है.
पाकिस्तानी दुपट्टे की खासियत!
वैसे तो लगभग- लगभग सारे दुपट्टे एक जैसे होते हैं बस इसमें डिजाइन और कपड़े का फर्क होता है,लेकिन आज हम जिस पाकिस्तानी दुपट्टे के बारे में आपको बताने जा या दुपट्टा और दुपट्टा की तरह ही है लेकिन पाकिस्तानी सीरियल में दिखाए जाने के बाद या खास हो गया है,जिसमें बात करें तो मल्टी कलर के साथ होने पर काफी यूनिक लगता है.जिसको आप किसी भी कपड़े पर आराम से होड़ सकते हैं इसके साथ ही अगर आप चाहे तो शादी पार्टी में भी इसको होड़ के जा सकते हैं.
इस दुपट्टे की महिलाएं हुई दीवानी जमकर खरीदारी!
वैसे तो बहराइच जिले में दुपट्टे की बहुत सारी दुकाने हैं लेकिन बहराइच शहर के में स्टील गंज तालाब के नाम से लगने वाली बाजार यह महिलाओं के लिए बेहद खास है जहां पर आपको मनचाहे सूट, साड़ी, लहंगे, लेडीज शूज ,मेकअप किट समेत महिलाओं से संबंधित बहुत सारे सामग्री मिल जाती है,और वही बात अगर की जाए तो दुपट्टे की तो यहां पर आपको अनलिमिटेड डिजाइन और कलर में दुपट्टे बड़े आराम से मिल जाते हैं जहां के दुकानदारों ने इन दिनों जमकर पाकिस्तानी दुपट्टे की बिक्री की है जिनकी डिमांड इतनी है. कि स्टॉक मेंटेन करना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो रहा है. अगर आप भी आए बहराइच तो एक बार इस दुपट्टे को खरीदना ना भूलें.