Last Updated:
सनी देओल स्टारर और गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है जिसमें लोगों का शानदार रेस्पांस मिला है और इसी के साथ लोगों न…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रिलीज से पहले जाट के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट
- लोगों ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही जाट को दिए पॉजेटिव रिएक्शन
- जाट में एक्शन किरदार में हैं रणदीप हुड्डा
नई दिल्लीः सनी देओल स्टारर जाट इस वीकेंड सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की उम्मीद है. कथित तौर पर, इस बड़े पैमाने पर एक्शन वाली फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी शानदार रेस्पांस मिला है. यह सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी के बीच पहला सहयोग है, और इस अप्रैल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसी बीच रिलीज से पहले ही जाट को लेकर कुछ रिव्यू आए हैं.
जाट को लेकर लोगों के रिएक्शन
एक्स पर एक यूजर ने अपने जाट के रिव्यू में लिखा, ‘एक अच्छी निर्देशन के साथ एक साउथ मसाला एक्शन मनोरंजक.’ एक अन्य में लिखा, ‘पहला भाग एक्शन और भावनाओं से भरा है जबकि दूसरा भाग रोमांच से भरा है, भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन और ढेर सारी भावनाएं हैं.’ एक अन्य में लिखा, ‘सनी देओल की बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक में रोमांचकारी एंट्री सीक्वेंस, समुद्र तट पर पीछा करना, रोंगटे खड़े कर देने वाला इंटरवल ब्लॉक और दूसरे भाग में बड़े पैमाने पर तबाही के साथ रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें.’
जाट सनी देओल संग पहली बार रणदीप हुड्डा
100 करोड़ रुपए की लागत से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित जाट एक पूर्ण मनोरंजक फिल्म है. सनी देओल के अलावा, इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर और अन्य कलाकार हैं. जाट में सनी देओल पहली बार रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन पर काम कर रहे हैं, जो फिल्म में खलनायक रणतुंगा की भूमिका निभा रहे हैं. एक्शन में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए, रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘मुझे हमेशा से एक्शन जेनरे पसंद रही है. इसमें कुछ नयापन, भावनाओं को झकझोरने का माद्दा और रोमांच होता है. बायोपिक्स में गंभीर किरदार निभाने के बाद जाट में खतरनाक रणतुंगा का रोल मेरे अलग ही किरदार को प्रदर्शित करता है. अभिनेता ने कहा कि वो एक्शन को मिस कर रहे थे और ‘जाट’ उन्हें उस स्थान पर वापस ले आया. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है.
अगली बार लाहौर में दिखेंगे सनी देओल
काम के मोर्चे पर, सनी देओल के पास आगे कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. वो राजकुमार संतोषी की ऐतिहासिक ड्रामा लाहौर 1947 में नज़र आएंगे, जो आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ उनका पहला काम है। वह अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर के सीक्वल में भी अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहराएंगे.