Last Updated:
Rising Bharat Summit 2025 में अभिनव बिंद्रा, दीप्ति बोपैया और अपर्णा पोपट ने एक विकसित खेल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर चर्चा की.
राइजिंग इंडिया भारत सम्मिट में अभिनव बिंद्रा
हाइलाइट्स
- राइजिंग भारत सम्मिट 2025 में पहुंचे अभिनव बिंद्रा
- अभिनव बिंद्रा ने खेलों को मुख्यधारा में लाने की जरूरत बताई
- 2008 बीजिंग ओलंपिक में बिंद्रा ने जीता था शूटिंग में गोल्ड
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में जारी दो दिवसीय न्यूज 18 राइजिंग भारत सम्मिट में देश की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच रहीं हैं. नौ अप्रैल को अभिनव बिंद्रा, दीप्ति बोपैया, अपर्णा पोपट ने स्पोर्ट्स इको सिस्टम यानी एक विकसित खेल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर चर्चा की.
ओलंपिक में भारत को किसी इवेंट में पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा ने सीएनबीसी-टीवी18 की शेरीन भान से कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, जो भारत को मजबूत बनाने में मदद करेगा.
You have to truly fall in love with sports: Olympian @Abhinav_Bindra at #RisingBharatSummit2025#Sports #India #Bharat #RisingBharatSummit #AbhinavBindra pic.twitter.com/RqPGP6NqnB
— News18 (@CNNnews18) April 9, 2025