Last Updated:
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर चहल के लिए खास पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दिल की बात भी बयां की है. इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
सुनते ही फैंस बोले- भाभी 2 मिल गई
हाइलाइट्स
- चहल ने RJ महवश को बताया ‘दिल का टुकड़ा’
- महवश ने चहल की टीम को चीयर किया
- महवश ने चहल के साथ सेल्फी शेयर की
नई दिल्ली. युजवेंद्र सिंह चहल धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर आरजे महवश संग डेटिंग के रूमर्स पर भी रिएक्ट किया है. काफी समय से दोनों के अफेयर के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं बीते दिन महवश चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आई थीं.
युजवेंद्र सिंह चहल का एक खास पोस्ट इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. युजवेंद्र चहल ने डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया है. उन्होंने फैंस कोा ‘धन्यवाद भी किया है. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद से ही उनकी डेटिंग की अफवाहें आरजे महवश के साथ होने लगी थीं. महवश ने पहले एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में इन अफवाहों का खंडन किया था.
चहल की टीम को चीयर करती आई थीं नजर
जब से युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने का ऐलान किया है, तब से उनकी डेटिंग की अफवाहें आरजे महवश के साथ होने लगी हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और महवश को आईपीएल मैचों के दौरान चहल की टीम पंजाब किंग्स के लिए चीयर करते हुए देखा गया था. मंगलवार को भी महवश चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के आईपीएल मैच में मौजूद थीं और चहल और उनकी टीम के लिए चीयर कर रही थीं.
आरजे महवश ने शेयर की थी पोस्ट
चहल की टीम को चीयर करने के बाद महवश ने स्टेडियम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में महवश को स्टैंड्स से जोर से चीयर करते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह चहल के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महवश ने चहल और उनकी टीम के प्रति समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘हर मुश्किल में और हमेशा उनके पीछे खड़े रहना! हम सब आपके साथ हैं @yuzi_chahal23.’