Last Updated:
Drug Free Campaign: ताजमहल के यलो जोन में नशे के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है. एसीपी अरीब अहमद ने नाबालिगों को पकड़ा और दुकानदारों को चिन्हित किया. बच्चों की काउंसलिंग कर घर भेजा गया.
Drug Free Campaign
हाइलाइट्स
- ताजमहल परिसर में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान.
- नाबालिग बच्चों से नशे का सामान बरामद, दुकानदार चिन्हित.
- ताजमहल परिसर में नशा बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई होगी.
Drug Free Campaign: विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताजमहल के यलो जोन में पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है. पुलिस का कहना है कि अब ताजमहल के यलो जोन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया जाएगा. दरअसल, पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि ताजमहल के आसपास कुछ नाबालिग बच्चे एक केमिकल (सुलोचन) का इस्तेमाल कर नशा कर रहे हैं और नशे की हालत में पर्यटकों से पैसे मांगते हैं, जिससे ताजमहल की गरिमा प्रभावित हो रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने खुद कार्रवाई की और ताज के आसपास नशे की हालत में घूम रहे नाबालिगों को पकड़ा. उनके पास से नशे का सामान भी मिला.
दुकानदारों को किया गया चिन्हित
पूछताछ में बच्चों ने उन दुकानों के नाम बताए जहां से उन्हें सुलोचन और अन्य प्रतिबंधित ड्रग्स मिलते हैं. बच्चों की निशानदेही पर पुलिस ने कई दुकानों को चिन्हित कर लिया है जो नाबालिगों को नशे का सामान बेच रही थीं. अब इन दुकानदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है.
बच्चों की काउंसलिंग कर भेजा घर
एसीपी अरीब अहमद ने बच्चों की काउंसलिंग करके उन्हें उनके घर भेजा और उनके परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी. साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें.
स्थानीय लोगों से की सहयोग की अपील
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे नशा बेचने या उपयोग करने वालों की जानकारी दें. एसीपी अरीब अहमद ने कहा कि ताजमहल परिसर में किसी भी तरह का नशा सहन नहीं किया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति नशा करते या पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस का उद्देश्य ताजमहल की गरिमा बनाए रखना और पर्यटकों को सुरक्षित व स्वच्छ माहौल देना है. जल्द ही ताजमहल का यलो जोन नशा मुक्त घोषित हो सकता है.