Last Updated:
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और हर कोई खास दिखना चाहता है. वैसे इस बार खास आकर्षण बनी हैं पाकिस्तानी ड्रेसें. इन ड्रेसों को वायरल करने में सबसे बड़ा रोल पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स और सोशल मीडिया ने किया. फिलहा…और पढ़ें
शादियों में धूम मचा रही पाकिस्तानी ड्रेस
अलीगढ़: शादियों का सीजन शुरू होते ही अलीगढ़ के बाजारों में रौनक बढ़ गई है और इस बार खास आकर्षण बनी हैं पाकिस्तानी ड्रेसें. पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स और सोशल मीडिया पर इनकी बढ़ती लोकप्रियता ने महिलाओं को खासा प्रभावित किया है. अलीगढ़ की दुकानों पर अब सलवार-कुर्ता, शरारा और लॉन्ग अनारकली जैसे पारंपरिक पाकिस्तानी अंदाज़ के लिबासों की भरमार है, जिन्हें देखने और खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. फैशन में नयापन और शाही लुक चाहने वाली महिलाएं इन ड्रेसेस को खासा पसंद कर रही हैं.
पाकिस्तानी ड्रेस की है बेहद डिमांड
जानकारी देते हुए दुकानदार वसीम ने बताया कि हमारी दुकान को करीब 28 साल हो चुके हैं. हमारे यहां विभिन्न प्रकार की काफी अच्छी वैराइटीज मौजूद हैं. अभी जिस प्रकार से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, तो ऐसे में पाकिस्तानी ड्रेस की बेहद डिमांड देखने को मिल रही है. बड़ी तादात में महिलाएं हमारे यहां आती हैं और पाकिस्तानी ड्रेस को पसंद करती हैं. हमारे यहां पाकिस्तानी ड्रेस की कई वैराइटीज मौजूद है, क्योंकि लोग आजकल पाकिस्तानी सीरियल्स बहुत देख रहे हैं जिनका इफेक्ट यह है कि उन महिलाओं को उनकी ड्रेस पसंद आ रही हैं. जिस वजह से वह भी यहां पाकिस्तानी ड्रेस की डिमांड कर रही हैं. हमारे यहां पाकिस्तानी ड्रेस में हल्के से लेकर हैवी वर्क तक के ड्रेस मौजूद हैं और ब्राइडल ड्रेस भी है जिनकी इन दिनों खास डिमांड है.
क्या होती है कीमत
दुकानदार वसीम ने बताया कि हमारे यहां जो महिलाओं की डिमांड आ रही है उसमें पाकिस्तानी फ्रॉक और पाकिस्तानी अनारकली शरारा जैसी ड्रेस शामिल हैं. बात अगर इन पाकिस्तानी ड्रेस की कीमत की की जाए तो करीब ₹2000 से शुरू होकर ₹10000 तक की कीमत के हमारे यहां यह पाकिस्तानी ड्रेस अवेलेबल हैं. शादियों के सीजन में महिलाओं की पाकिस्तानी ड्रेस के प्रति बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने भी काफी सारा कलेक्शन और माल मंगवाया हुआ है और महिलाओं द्वारा इन ड्रेसस के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.