Last Updated:
मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में सितारे नजर आए, जिसमें राजेश खन्ना की नातिन नाउमिका सरण और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया शामिल थीं. सिमर और अगस्त्य नंदा की जोड़ी ने ध्यान खींचा.
हाइलाइट्स
- मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में सितारे नजर आए.
- सिमर भाटिया और अगस्त्य नंदा की जोड़ी ने ध्यान खींचा.
- सिमर भाटिया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
प्रोड्यूसर दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने पिछले कई सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जब बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में औंधें मुंह गिर रही थीं तब यही वो बैनर था जिसने स्त्री 2 से लेकर मुंज्या और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं. अब बैक टू बैक सफलता के बाद मैडॉक ने एक पार्टी रखी. जहां कई सितारे नजर आए. कुछ स्टारकिड तो ऐसे थे जिनकी रेयर अपीरियंस भी देखने को मिली. जैसे राजेश खन्ना की नातिन नाउमिका सरण. ठीक ऐसे ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आईं. वो भी महानायक अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा के साथ. चलिए दोनों का लुक दिखाते हैं.
वैसे तो लंबे समय तक श्वेता नंदा बच्चन और निखिल नंदा बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा का नाम सुहाना खान के साथ जुड़ा. दोनों ने आर्चीज में साथ में काम किया था. मगर अब सिमर भाटिया के साथ उन्हें देखकर हर कोई चौंक गया. अब लोग नई नई कहानियां भी बुन रहे हैं. लेकिन जो भी हो रेड कारपेट पर दोनों साथ में काफी जच रहे थे.