Sonbhadra News – सोनभद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में पेयजल योजनाओं की बैठक हुई। इस दौरान जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन का निर्देश दिया गया। डीएम ने जल जीवन मिशन…

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल योजनाओं के श्रोत नदी व बांध में जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए कलक्ट्रेट के जन सुनवाई कक्ष में बैठक की गई। इस दौरान जनपद में पेयजल से संबंधित जो भी परियोजनाएं हैं, उनका संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। डीएम ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में जल का संचयन करने के पश्चात अन्यत्र के लिए जलापूर्ति की जाये। उन्होंने कहा कि बेलाही ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत धंधरौल बांध में निर्मित फ्लोटिंग इंटेकवेल पर जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिशासी अभियंता मिर्जापुर नहर प्रखंड को निर्देशित किया गया। नगवां तेंदुआही ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत नगवां बांध में निर्मित परम्परागत/फ्लोटिंग इंटेकवेल पर जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड, राबर्ट्सगंज को निर्देशित किया गया। हरी-कदरा एवं पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत सोन नदी में निर्मित इंटेकवेल, सोन लिफ्ट कैनाल पर जल की पर्याप्त उपलब्धता, गुरमुरा-पनारी ग्राम समूह पेयजल योजना के ओबरा बांध में निर्मित इंटेकवेल पर जल की पर्याप्त उपलब्धता, परासी-बेलवादह एवं झौली-बीजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना के रिहंद बांध में निर्मित इंटेकवेल पर जल की पर्याप्त उपलब्धता, अमवार ग्राम समूह पेयजल योजना, नव निर्मित कनहर बांध में निर्मित इंटेकवेल पर शीघ्र जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। जनपद के फ्लोराइड प्रभावित गांवों में प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति कराने के लिए अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। विकास खंड-राबर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला मठौरा को बलुई बंधी के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था करने की बात कही। पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत ग्राम परसौना खुर्द परगना बठहर तहसील घोरावल में पाइप लाइन बिछाने के लिए उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में लंबित वाद के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया। झीलो-बीजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत ग्राम मनबसा के पास विद्युत केबल क्रासिंग से रेलवे, धनबाद डिवीजन से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने, निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत आच्छादित ग्रामों में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत नियमित रूप से जलापूर्ति करने, पेयजल योजनाओं के जल का दुरुपयोग रोकने के दृष्टिगत बृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम किये जाने का निर्देश दिया।
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिंचाई विभाग की तरफ से अवगत कराया गया कि भविष्य में धंधरौल बांध से हो रहे सीपेज को बंद कर दिया जाएगा। डीएम ने नगर पालिका परिषद में पेयजल आपूर्ति के लिए धंधरौल बांध के पास निर्मित इंटेकवेल को बांध के अंदर शिफ्ट करने के लिए जल निगम (नगरीय) मिर्जापुर को निर्देशित किया। पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना अन्तर्गत आच्छादित कुल 643 ग्रामों में जलापूर्ति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जानकारी ली। उन्होंने बताया गया कि जून माह में 500 ग्राम पंचायतों जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, उन घरों में पीने के लिए जल का उपयोग किया जाये। जनपद में ग्राम पंचायतों के अंतर्गत नहर/कैनाल से जुड़े हुए तालाब में जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।