Last Updated:
Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच में लड़ाई हो जाती है. जिस कारण पत्नी अपने मायके चली जाती है लेकिन उसके पीछे-पीछे उसका पति आ जाता है …और पढ़ें
ससुराल पहुंचे शख्स ने ब्लैड से काटा गला.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद थाना लोनी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आज एक महिला ने थाना लोनी में सूचना दी कि उसका पति अमित, जो नोएडा का रहने वाला है, वह आज अपनी ससुराल लोनी आया और खुद ही अपने गले पर ब्लेड मार लिया. वहीं ब्लेड मारते हुए अमित का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीटीवी में देखा जा सकता है कि पति अपनी ससुराल में खाट पर बैठा है और पत्नी से बहस कर रहा है अचानक उठता है और खुद के गले में ब्लैड मार लेता है, यह देख पत्नी की चीख निकल जाती है.
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया सूचना मिलते ही थाना लोनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिस कारण महिला कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी. आज अमित अपनी पत्नी से बातचीत करने के लिए नोएडा से लोनी आया था.
ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था विदेश नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…
इसी दौरान भावनात्मक तनाव में आकर अमित ने अपनी जेब में रखे ब्लेड को निकालकर अपने गले पर वार कर लिया. यह पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिससे पुष्टि होती है कि अमित ने स्वयं को चोट पहुंचाई. घटना के बाद अमित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति अब सामान्य बताई है. मामले में एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घटना में आत्महत्या का प्रयास प्रतीत होता है और इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है. मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
ट्रेन के जनरल कोच में बैठा था युवक, लोग समझ रहे थे गरीब यात्री, पहचान जान भागी RPF
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना लोनी पर एक महिला ने सूचना दी कि उनके पति अमित ने आज अपनी ससुराल में आकर खुद ही अपने गले में ब्लैड मार लिया. पूछताछ में पता चला कि महिला और उसके पति के बीच में काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह अपने मायके आ गई थी. इसी वजह से आज महिला का पति अपनी ससुराल बातचीत करने आया था. एसीपी ने बताया कि खुद को ब्लैड मारकर घायल हुए शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बनी हुई है.