Last Updated:
Saurabh Murder Case: सौरभ की हत्या के बाद प्रेग्नेंट होने की जैसे की मुस्कान को जानकारी हुई तो वह नर्वस हो गई. प्रेगनेंसी का पता चलने पर भी मुस्कान के चेहरे पर कोई खुशी नजर नहीं आई.
मेरठ की कातिल पत्नी मुस्कान गर्भवती है..
मेरठ : सौरभ हत्याकांड मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मुस्कान की तबियत खराब होने के बाद उसके प्रेग्नेंट होने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. इस बार की पुष्टि हो गई है कि मुस्कान गर्भवती है या नहीं. खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानि सीएमओ की तरफ से इसकी जानकारी दी गई. अपने पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कार का मेडिकल टेस्ट किए जाने के बाद यह बात सामने आ गई है कि हां, वह प्रेग्नेंट है. आइये जानते हैं इस बारे में डिटेल में…
दरअसल, मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद मुस्कान का मेडिकल टेस्ट किया गया है. CMO की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उसका जेल में प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया है. डॉक्टर ने मुस्कान को अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी थी. डॉक्टर की ओर से उसे खून बढ़ाने और प्रेगनेंसी के दौरान दी जाने वाली दवाइयां शुरू कर दी गई हैं.
सौरभ की हत्या के बाद प्रेग्नेंट होने की जैसे की मुस्कान को जानकारी हुई तो वह नर्वस हो गई. प्रेगनेंसी का पता चलने पर भी मुस्कान के चेहरे पर कोई खुशी नजर नहीं आई. वह गुमसुम थी.