Sonbhadra News – सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगी कापी किताब, यूनिफार्म और फीस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं…

सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महंगी कापी किताब, यूनिफार्म और फीस के विरोध में नगर के स्वर्ण जयंती चौक शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा की दुकान लगाकर बैठी है। प्राइवेट स्कूल संचालक निजी दुकान खोलवाकर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। अभिभावकों की तरफ से अगर कापी किताब ड्रेस का जीएसटी बिल मांगा जा रहा है तो दुकानदार नहीं दे रहे हैं। कहा की नगर के एक ही दुकान पर ड्रेस, मोजा, टाई, बेल्ट, कई प्राइवेट विद्यालयों का मिल रहा है। जिससे दुकानदार की तरफ से अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के नाक के नीचे खुली लूट मची है। जिले में भ्रष्टाचार मचा हुआ है। मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य राम भरोसे पटेल ने कहा की आज महंगाई चरम सीमा पार कर गई है। इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है। सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा की कापी किताबों के दाम में आग लगी हुई है। लेकिन जनप्रतिनिधि भी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। जिससे आम जनमानस का खुलेआम शोषण हो रहा है। इस मौके पर सुरेश अग्रहरि, बाबूलाल चंद्रवंशी, मुन्ना कुशवाहा, कैलाश भारती, मुन्ना भारती आदि रहे।