Last Updated:
बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में लीड हीरोइन के बॉडी डबल बन करियर की शुरुआत की थी. एक्टर की फिल्मों में पहली कमाई महज 100 रुपए थी और उनके नाम 80 रीमेक फिल्मों में काम …और पढ़ें
जितेंद्र ने 3 दशक के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
हाइलाइट्स
- जितेंद्र ने करियर की शुरुआत हीरोइन के बॉडी डबल से की थी.
- पहली फिल्म के लिए जितेंद्र को सिर्फ 100 रुपए मिले थे.
- जितेंद्र ने 80 रीमेक फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया है.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो नाम हैं जिनका एक समय पर हिंदी सिनेमा में सिक्का चलता था. इन सभी एक्टर्स ने 70-80 के दशक में एक से एक बड़ी हिट फिल्में दी हैं जिन्हें दर्शक आजतक नहीं भूले हैं. इन एक्टर्स ने अपने संघर्ष से सफलता की वो दास्तां लिखी जो नए दौर के एक्टर्स के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. बॉलीवुड में जंपिंक जैक के नाम से फेमस जितेंद्र आज अपना 83वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर आज आपको रेखा, श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर की जिंदगी के उन पहलुओं से वाकिफ कराने जा रहे हैं जिनके बारे में आप कम ही जानते होंगे.
फिल्मी पर्दे पर जितेंद्र के नाम से मशहूर एक्टर का असली नाम रवि कपूर है. उनके पिता फिल्मों के लिए ज्वैलरी बनाते थे और एक दिन फिल्मी सेट पर ज्वैलरी पहुंचाते-पहुंचाते उन्हें फिल्मों का कुछ ऐसा चस्का लगा कि रवि कपूर ने एक्टर बनने की ठान ली. फिल्मों में एक्टर के करियर की शुरुआत आसान नहीं थी. उन्होंने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच पहचान बनाने के लिए पहली कई फिल्मों में फ्री में काम किया किया था.
वी शांताराम ने दिया ब्रेक
जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्म में लीड हीरोइन के बॉडी डबल के तौर पर नजर आए थे. वो साल 1963 में आई मूवी ‘सेहरा’ में लीड एक्ट्रेस संध्या शांताराम के बॉडी डबल के तौर पर नजर आए थे. इसके अगले साल ही एक्टर ने 1964 में फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पर्दे पर असल पहचान फिल्म ‘फर्ज’ से मिली थी. इस फिल्म से एक्टर ने इंडस्ट्री में स्टारडम का स्वाद चखा था.
100 रुपए थी पहली सैलरी
जंपिंक जैक को फिल्म इंडस्ट्री में लाने का असल श्रेय फिल्ममेकर वी शांताराम को जाता है. उन्होंने पहली बार अपनी फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों’ में एक्टर को लीड रोल में कास्ट किया था. 3 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में लीड हीरो के तौर पर राज करने वाले जितेंद्र आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन उन्होंने महज 100 रुपए की वेतन से करियर की शुरुआत की थी. एक्टर को उनकी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 100 रुपए ही मिले थे.
आजतक नहीं टूटा ये रिकॉर्ड
श्रीदेवी, रेखा, जयाप्रदा के साथ ज्यादातर फिल्मों में नजर आने वाले जितेंद्र के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया. वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रीमेक फिल्मों में काम करने वाले एक्टर हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान 80 रीमेक फिल्में की हैं जिनमें अधिकतर साउथ की फिल्में थीं और 5 हॉलीवुड फिल्में रही हैं. आजतक जितेंद्र का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.