Astro Remedies For Money Problem: आज हम आपको तीन ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से आपके जीवन में पैसा कभी स्थिर नहीं रहता और पैसा आते ही आपकी मुट्ठी से रेत की तरह फिसल जाता है. हम सभी धन, सुख, और संपत्ति के लिए मेहनत करते हैं. सुबह से लेकर शाम तक यही सोचते हैं कि पैसा आए, ज़रूरतें पूरी हों, घर चलता रहे. लेकिन कई बार पैसा आकर भी टिकता नहीं है. क्योंकि हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो धन को हमारे जीवन से दूर कर देती हैं. चलिए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित से उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में, जिन्हें अगर सुधार लिया जाए, तो लक्ष्मी कृपा हमेशा बनी रहे.
मंगलवार को कर्ज लेना
मंगलवार का मंगल ग्रह से जुड़ा होता है. इस दिन किसी भी प्रकार का कर्ज लेना, लोन लेना, या किसी आर्थिक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना बिल्कुल उचित नहीं होता है. अगर आप मंगलवार को कर्ज लेते हैं, तो वह कर्ज बहुत लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ता. कर्ज के बोझ से निकलना मुश्किल हो जाता है.
उपाय: अगर किसी से लिया हुआ कर्ज चुकाना हो, तो उसे मंगलवार के दिन लौटाएं. चाहे महीने में एक बार सही, लेकिन मंगलवार को थोड़ा-थोड़ा करके चुकाना शुरू करें. इससे कर्ज जल्दी उतरता है.
ये भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के आश्रम जा रहे हैं तो इस सेवा के अवसर को न करें मिस, मिट जाएंगे सारे पाप!
शुक्रवार के दिन किसी को पैसा देना
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का होता है. इस दिन अगर आप किसी को पैसा दे देते हैं चाहे मजबूरी में ही सही. ऐसे में आपकी अपनी जेब से लक्ष्मी बाहर चली जाती है.
उपाय: शुक्रवार को किसी को उधार न दें और न ही इस दिन पैसा लौटाएं. अगर बहुत ज़रूरी हो तो शनिवार तक इंतज़ार करें. आप शुक्रवार को लोन या उधारी ले सकते हैं. इस दिन कर्ज लेना शुभ माना गया है.
शाम के समय या रात को किसी को पैसा देना
शाम का समय देवी लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. इस समय घर की ऊर्जा स्थिर होती है और
पूजा-पाठ का वक्त होता है. आप इस वक्त पैसा देते हैं तो घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम महिला ने की अनिरुद्धाचार्य महाराज से अपनी जमीन पर राम मंदिर बनवाने की मांग, VIDEO हो रहा वायरल
उपाय: शाम या रात को किसी को पैसे देने से बचें. किसी को देना बेहद जरूरी है तो अगली सुबह का इंतजार करें.