Last Updated:
बरेली में पुलिस और वाहन चोर गैंग की जमकर मुठभेड़ में बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसमें मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गैंग का सरगना पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है तो वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गि…और पढ़ें
बरेली में पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है.
हाइलाइट्स
- बरेली में पुलिस और वाहन चोर गैंग की मुठभेड़.
- मुठभेड़ में गैंग का सरगना घायल, तीन चोर गिरफ्तार.
- पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की.
रामविलास सक्सेना
बरेली. पुलिस और एक वाहन चोर गैंग की जमकर मुठभेड़ हुई है जिसमें बाद मुठभेड़ बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसमें मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गैंग का सरगना पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार तीनों वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने चोरों के पास से एक तमंचा और चोरी के कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हुए हैं. वाहन चोर गैंग चोरी की मोटरसाइकिल को पड़ोसी मुल्क नेपाल में ले जाकर बेचता था और जब उनकी बिक्री का जुगाड़ नहीं होता था तो वह बरेली में ही चोरी की मोटरसाइकिल को काटकर उनके पार्ट्स भी बेच देता था.
फिलहाल पुलिस ने घायल सरगना को इलाज के लिए भेजने के साथ ही गिरफ्तार चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है कि अब तक उन्होंने इस तरह से कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है? दरअसल, आज बरेली की एसओजी टीम और थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ वाहन चोर थाना कोतवाली के इस्लामिया ग्राउंड के पीछे खंडार के पास चोरी की मोटरसाइकिलों को एक गाड़ी में लादकर बाहर भेजने की तैयारी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर भरोसा कर एसओजी टीम और थाना कोतवाली पुलिस ने फौरन ही मौके पर पहुंचकर चोरों को चारों ओर से घेर लिया और जैसे ही चोरों को ललकारा चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की जिसमें इस वाहन चोर गिरोह के सरगना तस्लीम को पैर में गोली लग गई. सरगना तस्लीम को गोली लगने के बाद सभी चोरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसमें पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है. वहीं, अगर यह इन चोरी की मोटरसाइकिल को जब नेपाल भेजने का जुगाड़ नहीं बन पाता था तो वह इन्हें बरेली में ही मोटरसाइकिल के पार्ट्स को काटकर बिक्री कर देते थे. फिलहाल पुलिस ने घायल गिरोह के सरगना तस्लीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही तीनों चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है कि उन्होंने अब तक और कितनी मोटरसाइकिलों को कहां-कहां से चोरी किया? और उनकी कहां-कहां बिक्री की है?