Sonbhadra News – अनपरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटा गांव डैम बहरपारा के समीप रविवार की

अनपरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटा गांव डैम बहरपारा के समीप रविवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकले वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
रेहटा गांव निवासी 64 वर्षीय बसंतु पुत्र मंधारी भारती घर से डैम की तरफ टहलने निकले थे। सुबह डैम के समीप अचेतवस्था में देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंचे रेनू सागर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह वृद्ध को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। पुलिस ने हृदय गति रुकने से मौते होने की आशंका जताई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।