Last Updated:
महराजगंज जिले के नौतनवां क्षेत्र में रोहिन बैराज का निर्माण 148 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया. इससे 16,000 किसानों को सिंचाई में लाभ मिलेगा.
रोहिन बैराज, महराजगंज
हाइलाइट्स
- महराजगंज में रोहिन बैराज का उद्घाटन हुआ.
- 50,000 से अधिक किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी.
- बैराज का निर्माण 148 करोड़ रुपये में हुआ.
महराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला नेपाल के साथ एक बड़ा सीमा साझा करता है, और यहां का एक बड़ा हिस्सा सीमावर्ती क्षेत्र में आता है. महराजगंज जिले के नौतनवां क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे रोहिन बैराज का काम अब पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैराज का लोकार्पण किया. इस बैराज से सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिसका इंतजार स्थानीय लोगों ने लंबे समय से किया था. अब यह बैराज जनता के लिए उपलब्ध हो चुका है.
रोहिन बैराज का निर्माण 148 करोड़ रुपये के बजट से हुआ है और यह बैराज सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
हजारों किसानों को मिलेगा फायदा
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि इस बैराज के निर्माण से लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. दशकों तक राजनीतिक उठापटक के चलतेबैराज के निर्माण में काफी समय लगा, लेकिन अब इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. रोहिन बैराज के बनने से करीब 16,000 किसानों को सीधे लाभ मिलेगा, जिससे तराई क्षेत्र में सिंचाई की समस्या का समाधान होगा. किसान लंबे समय से सिंचाई की समस्या से जूझ रहे थे, और अब उन्हें राहत मिलेगी.
पर्यटन स्थल बनाने की योजना
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि बैराज के आस-पास वाटर बॉडी बना कर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
किसानों में खुशी का माहौल
नौतनवां क्षेत्र के किसानों में रोहिन बैराज के लोकार्पण को लेकर खुशी का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि महराजगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिनसे लोगों का रोजगार बढ़ सकता है. यह क्षेत्र भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, जिसे लगातार विकसित किया जा रहा है.