Last Updated:
Hrithik Roshan Film Krrish 4: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को फिल्म ‘कृष 4’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म होगी. इस बीच ऋतिक रोशन ने बताया कि वह अपनी इस सुपरहीरो फिल्म को ल…और पढ़ें
ऋतिक रोशन करेंगे सुपरहीरो फिल्म कृष 4 का डायरेक्शन.
हाइलाइट्स
- ऋतिक रोशन करेंगे ‘कृष 4’ फिल्म का डायरेक्शन.
- फिल्म को लेकर नर्वस हैं ऋतिक रोशन.
- वायरल हुआ ऋतिक रोशन का वीडियो.
नई दिल्ली. राकेश रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस मूवी को पिता राकेश रोशन नहीं, बल्कि खुद ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे. यह उनके करियर की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. इसकी पिछली तीन सफल फिल्मों का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. हाल ही में एक इवेंट में ऋतिक रोशन ने बताया कि जब से उन्हें ‘कृष 4’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी मिली है, तब से वह बहुत नर्वस हैं.
अमेरिका के अटलांटा में एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन को एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई. पूछने पर एक्टर ने कहा, ‘यह फिल्म कोयला के दौरान की है. यह पहली बार था, जब मैंने कैमरे के पीछे कुछ काम किया था. मैंने कोयला की मेकिंग का डायरेक्शन किया था और अब मैं फिर से कैमरे के पीछे जा रहा हूं.’
And The Man Himself Confirmed that he’s Directing #Krrish4 you’ll do amazing I knew it @iHrithik pic.twitter.com/CXNlEIwVoP
— 『Ꭺ 』 (@iluffy05) April 5, 2025