नई दिल्ली : कल के एपिसोड में वसुंधरा अनुपमा से कहती है कि अगर वो प्रेम पर भरोसा नहीं कर सकती, तो कम से कम कोठारी परिवार के प्रभाव पर तो भरोसा करे. अनुपमा साफ कहती है कि वो प्रेम को पसंद करती है और उसकी मदद करना चाहती है. राही सुझाव देती है कि अगर पुलिस को खून से सनी शर्ट सौंप दी जाए, तो प्रेम को मदद मिल सकती है। .लेकिन वसुंधरा दोनों को पागल कहती है और अनुपमा पर राही को बहकाने का आरोप लगाती है. वसुंधरा अनुपमा का मजाक उड़ाती है कि वो खुद को वकील समझती है, जबकि उसने जेल में सिर्फ डांस सिखाया है. अनुपमा पुलिस का बचाव करती है, लेकिन वसुंधरा उसे जाने के लिए कहती है. इसके बाद अनुपमा, राही को समझाती और दिलासा देती है.
पराग और अनिल इंस्पेक्टर से प्रेम को रिहा करने की अपील करते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जांच में सहयोग करने को कहती है. अनिल चाहता है कि पराग उसके साथ जेल में प्रेम से मिलने चले, लेकिन पराग उसे मना कर देता है क्योंकि वो प्रेम को दुखी नहीं करना चाहता. अनिल अकेले प्रेम से मिलता है, लेकिन प्रेम को घटना की रात की कोई बात याद नहीं आती. अनिल उसे दिलासा देता है और वादा करता है कि वो राही को उससे मिलवाएगा. पराग खुद को असहज महसूस करता है और प्रण करता है कि वो प्रेम को जेल में नहीं रहने देगा. प्रेम सोच में डूबा रहता है, अपनी याददाश्त लौटाने की कोशिश करता है.
वसुंधरा का बड़ा कदम और मोहित की साजिश
वसुंधरा खून से सनी शर्ट जला देती है और दावा करती है कि प्रेम को कुछ नहीं होगा. मोहित ये सब चुपचाप देखता है. प्रार्थना, गौतम पर प्रेम की गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा दिखाती है, लेकिन गौतम मानता है कि प्रेम दोषी है और उसे फांसी होनी चाहिए. पराग एक डरावने सपने से जागता है. ख्याति उसे सांत्वना देती है और शक जताती है कि प्रेम को फंसाया गया है – जिससे पराग सहमत होता है. उधर, मोहित प्रेम के खिलाफ साजिश रचता रहता है और किसी को झूठे सबूतों के लिए पैसे देने की योजना बनाता है.
राही और अनुपमा की चिंता बढ़ती है
अनुपमा राही को लेकर चिंतित है. राघव कहता है कि उसे शक है कि प्रेम को फंसाया गया है. वो जेल में एक आगंतुक त्रिपाठी का जिक्र करता है, जिससे अनुपमा को याद आता है कि मोहित ने त्रिपाठी को फोन किया था. अब वो राघव के साथ मिलकर सच्चाई की जांच करने का फैसला करती है.
अंश शाह परिवार को बताता है कि प्रेम की जमानत खारिज हो गई है. लीला, इशानी और परी को राही का साथ देने को कहती है. माही प्रेम के लिए प्रार्थना करती है, और लीला कहती है कि वो प्रेम को डांटेगी जब वो रिहा हो जाएगा. पाखी, इशानी और परी से कहती है कि वे राही से मिलने जाएं.
प्रार्थना, अंश से प्रेम की बात करती है – लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि गौतम ये सब चुपके से सुन रहा है.
राही की मुलाकात और मोहित की पोल
मोहित, ख्याति और पराग को प्रेम के लिए प्रार्थना करते हुए देखता है. जब ख्याति उपवास का फैसला करती है, तो मोहित उसे ताना देता है और उसके इरादों पर शक जताता है. राही जेल में प्रेम से मिलने जाती है, उसे हिम्मत देती है और खाना भी खिलाती है. अनुपमा, मोहित को त्रिपाठी से मिलते हुए देख लेती है और इस मुलाकात की रिकॉर्डिंग कर लेती है. अब शक और गहराता है.
सच्चाई का खुलासा
पुलिस मोहित से पूछताछ करती है, और दबाव में आकर वो प्रेम के खिलाफ बयान देता है. राघव त्रिपाठी को पहचान लेता है, और अनुपमा उसकी मदद लेने का फैसला करती है. मोहित, इंस्पेक्टर को प्रेम की खून से सनी शर्ट के बारे में बताता है, जिससे पुलिस कोठारी परिवार से पूछताछ करती है. जब राही से सवाल होते हैं, वो बताती है कि शर्ट वसुंधरा के पास थी. अगर चाहो तो मैं इसे पॉइंट-वाइज या टेबल फॉर्मेट में भी बना सकती हूं.