मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी को लेकर लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में 90 से 95 प्रतिशत तक गेंदबाजी कर रहे हैं। LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद तेज गेंदबाज को लेकर यह बात कही है। चोट की वजह से मयंक यादव अभी तक इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।
लैंगर ने कहा कि उन्होंने मयंक का एक वीडियो देखा है, जिसमें वो बेंगलुरु में गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि, मयंक इस वक्त पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं। हालांकि लैंगर को उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज जल्द ही टीम में शामिल हो जाएगा, लेकिन वो कब तक टीम के साथ जुड़ेंगे इसको लेकर कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई है।
मयंक यादव की फिटनेस पर जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी अपडेट
लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वह जानते हैं कि मयंक एनसीए में बहुत मेहनत कर रहा है और उन्होंने कल (गुरुवार) उसकी गेंदबाजी का कुछ वीडियो देखा और वह लगभग 90 से 95% की फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहा था। तो मयंक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत बढ़िया है। हमने पिछले साल उसका प्रभाव देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए उसके बारे में इतनी चर्चा हो रही है।
लैंगर ने आगे कहा कि मयंक वह तैयार है, वह खेलने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कल बैंगलोर में एनसीए में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें लगता है कि उनके पास एक-दो और गेंदबाज है। एनसीए ने मयंक के साथ बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि उन्होंने हमारे लिए आवेश खान को वापस ला दिया है, उन्होंने हमारे लिए आकाश दीप को वापस ला दिया है। इसलिए हम वास्तव में उनके द्वारा किए जा रहे काम की सराहना करते हैं। अब उम्मीद है कि मयंक भी वापस आ जाएगा।
मोहसिन खान हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर
आईपीएल 2025 की शुरुआत में एलएसजी का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर था। मोहसिन खान, मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप सभी चोट से उबर रहे थे। मोहसिन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया और उसके बाद से आवेश और आकाश दीप भी एक-एक करके टीम में शामिल हो गए। अब टीम को मयंक की वापसी का इंतजार है।
ये भी पढ़ें
टूट गया आईपीएल का 10 साल पुराना कीर्तिमान, मिचेल मार्श ने कर दिया नया कारनामा
एमएस धोनी फिर से बनेंगे CSK के कप्तान! IPL के बीच आई इस खबर ने चौंकाया