Last Updated:
Makar Rashifal: कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार, 5 अप्रैल का दिन मकर राशि के जातकों के लिए व्यापार में लाभ की दृष्टि से विशेष रहेगा. आज व्यापार में न केवल लाभ होगा, बल्कि नए लोगों से संपर्क और संबंध भ…और पढ़ें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 5 अप्रैल, शनिवार का दिन व्यापारिक लाभ की दृष्टि से बेहद खास रहेगा.आज व्यापार के क्षेत्र में मकर राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने के योग हैं. मकर राशि के स्वामी चंद्रमा आज मिथुन राशि में संचरण कर रहे हैं. मकर राशि के जातकों को आज अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और पैसों के लेन-देन के मामले में भी सतर्क रहना होगा.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार, 5 अप्रैल का दिन मकर राशि के जातकों के लिए व्यापार में लाभ की दृष्टि से विशेष रहेगा. आज व्यापार में न केवल लाभ होगा, बल्कि नए लोगों से संपर्क और संबंध भी बनेंगे.नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल नहीं है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान में गिरावट की संभावना है.उच्च अधिकारियों से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन साथ ही आय में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं.
दांपत्य जीवन और स्वास्थ्य
आज मकर राशि के पति-पत्नियों के बीच मनमुटाव की स्थिति बनी रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता और तनाव भी बना रहेगा. इसलिए संयम और समझदारी से काम लेना आवश्यक होगा.
विद्यार्थियों के लिए
मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन विशेष है. किसी परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है.साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी यह दिन अनुकूल रहेगा
आर्थिक स्थिति
आज मकर राशि के जातकों को अनावश्यक खर्चों से बचने की जरूरत है. पैसों के लेन-देन में भी सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है.
आज का विशेष उपाय
आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को स्नान करके किसी शनि मंदिर में जाकर चौखट पर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद गरीबों को अन्नदान करना शुभ रहेगा.