Last Updated:
Maa Vindhyavasini Dham: वाराणसी के रहने वाले अर्जुननाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते हैं. नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि मां से यहीं कामना है कि 2027…और पढ़ें
योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल
हाइलाइट्स
- योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल अर्जुननाथ ने भक्तों को अचंभित किया.
- अर्जुननाथ ने योगी को 2027 में फिर मुख्यमंत्री बनने की कामना की.
- अर्जुननाथ ने योगी को भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की आशा जताई.
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल को देखकर सभी अचंभित रह गए. वाराणसी के रहने वाले अर्जुननाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते हैं. नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि मां से यही कामना है कि 2027 में पुनः योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बनें और आगे चलकर प्रधानमंत्री बनें. अर्जुननाथ को देखकर कई भक्त भौचक्के भी रह गए. योगी की तरह वस्त्र और स्टाइल देखकर पहली बार कोई भी पहचान नहीं सका.
वाराणसी के रहने वाले अर्जुननाथ योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल होने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कई जगहों पर लोग उन्हें देखकर फोटो और सेल्फी भी लेते हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार की रात्रि अर्जुननाथ दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने मां के चरणों में शीश झुकाकर कामना की. अर्जुननाथ महराज ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान कहा कि हम पहले भी यहां पर आ चुके हैं. मां से कामना करेंगे कि योगी आदित्यनाथ पुनः मुख्यमंत्री बने.
योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री
अर्जुननाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे आदर्श हैं. वह पूरे राज्य में सुशासन की व्यवस्था लागू किए हुए हैं. कहीं कोई परेशान नहीं है. 2027 में योगी आदित्यनाथ पुनः चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, आगे चलकर प्रधानमंत्री बनेंगे. साथ ही कहा कि 2014 के बाद सनातन के प्रति लोगों का झुकाव हुआ है. लोग जुड़ना शुरू हुए हैं. धार्मिक स्थलों का विकास हुआ है. हर लोगों के बारे में सोचकर उन्होंने काम किया है. बाकी मेरी पहचान उनसे है, तो मैं इसके लिए गौरवांवित हूं.