Last Updated:
हेमा मालिनी ने मनोज कुमार के साथ करीब 4 फिल्में कीं, जिन्हें हिट और ब्लॉकबस्टर का तमगा मिला. हेमा मालिनी संग अपनी सभी फिल्मों को मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था. दिग्गज स्टार के निधन पर हेमा मालिनी ने दुख जताते …और पढ़ें
हेमा मालिनी-मनोज कुमार ने 4 फिल्में साथ की थीं. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)
हाइलाइट्स
- हेमा मालिनी ने मनोज कुमार के साथ 4 हिट फिल्में कीं.
- मनोज कुमार के निधन पर हेमा मालिनी ने दुख जताया.
- मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
नई दिल्ली: एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार के साथ हेमा मालिनी ने चार फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मनोज कुमार के निधन पर सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपने जज्बात बयां किए और दुख जताया. हेमा मालिनी ने कहा कि मनोज कुमार के पास फिल्ममेकिंग का शानदार नजरिया था.
हेमा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘भारत कुमार’ के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्हें 4 फिल्मों ‘संन्यासी’, ‘दस नंबरी’, ‘क्रांति’ और ‘संतोष’ में मनोज कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था. भाजपा सांसद और एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मनोज कुमार अब नहीं रहे. अद्भुत, गर्मजोशी से भरे, मिलनसार व्यक्ति जिनके साथ मुझे 4 बड़ी फिल्मों ‘संन्यासी’, ‘दस नंबरी’, ‘क्रांति’ और ‘संतोष’ में काम करने का अवसर मिला. सदाबहार फिल्में शानदार नजरिए के साथ बनाई गई थीं, जो हर किसी के लिए है.’

(फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)
फिल्मों से देशभक्ति को किया बयां
हेमा ने बताया कि मनोज कुमार फिल्म के सभी सीन में बेस्ट देने पर ध्यान देते थे. उन्होंने आगे कहा, ‘उन दिनों निर्देशक अपने काम को लेकर जुनूनी थे और हर एक ने अमिट यादें छोड़ी. मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों से देशभक्ति को बयां किया. वे अपनी इसी खासियत की वजह से भारत कुमार के नाम से मशहूर थे. फिल्ममेकिंग का उनका नजरिए शानदार था. वे मुझे मानते थे और सभी सीन को बेस्ट बनाने पर ध्यान देते थे. उनकी फिल्में लोगों को इंप्रेस करती थीं – वे सुंदर, दिलचस्प और बेहतरीन प्लॉट और डायलॉग से भरपूर होती थीं, जिन्हें लोग पसंद करते थे.’
87 साल के थे मनोज कुमार
हेमा ने पुराने अच्छे दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके मनोज कुमार और शशि कपूर दोनों के साथ अच्छे संबंध पसंद थे, क्योंकि वे उनके पड़ोसी भी थे. हेमा ने कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वो खास दिन थे, जब शानदार निर्देशकों ने अद्भत फिल्में बनाईं जो कभी पुरानी नहीं हो सकतीं. उनमें मनोज कुमार की अनूठा जगह है. अलविदा प्यारे दोस्त!’ मनोज कुमार ने शुक्रवार 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.