वसीम अहमद/अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समेत साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल मार्केटिंग के डिप्लोमा जुलाई माह से शुरू किए जा रहे हैं. डिप्लोमा में प्रवेश लेने की प्रक्रिया काफी सरल है और प्रवेश शुल्क मात्र 14000 है. चलिए आपको बताते हैँ AI डिप्लोमा में प्रवेश की प्रक्रिया.
दरअसल, यूजीसी के नियमों के अनुसार, एएमयू सहित चुनिंदा विश्वविद्यालयों को सभी आवश्यक शर्तें पूरी करने के बाद ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी गई है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अनुमति के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र ने चालू शैक्षणिक वर्ष से ऑनलाइन बीए, बीकॉम और ऑनलाइन एमए, एमकॉम डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं.
जानकारी देते हुए केंद्र के डायरेक्टर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डिप्लोमा आज के डिजिटल वर्ल्ड में भारत सरकार डिजिटल प्रोग्राम्स को बढ़ावा दे रही है. इसे देखते हुए हम लोगों ने जुलाई माह सेशन से कुछ ऐसे डिप्लोमा शुरू कर रहे हैं जिससे छात्रों को भारत समेत दुनिया में कही भी आसानी से नौकरी मिल सकें.
शुरू किये इन डिप्लोमा मे, डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी और डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग शामिल है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के संबंध में डायरेक्टर ने बताया कि आज हम सब जानते हैं की पूरी दुनिया AI के लिए काम कर रही है. ऐसे में अगर हम अपने छात्रों को AI की शिक्षा देते हैं, उनको ट्रेनिंग देते हैं तो वो आसानी से दुनिया में कहीं भी नौकरी पा सकते हैं. क्योंकि हमारे केंद्र में गरीब और छोटे घरों के छात्र ज्यादा आते हैं. इसलिए हमने इसकी डिप्लोमा की फीस भी मात्र 14000 रखी है. जब की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की फीस लाखों में है. डिप्लोमा में प्रवेश फीस कम रखने का मकसद छात्रो का आसानी से प्रवेश है.
डायरेक्टर ने कहा कि AI डिप्लोमा हम जुलाई महीने से शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन अभी से ही छात्रो में इस कोर्स को लेकर इतना उत्साह है कि वह इस कोर्स के बारे में केंद्र से लगातार जानकारी हासिल कर रहे हैं. हम बच्चों को सिखाएंगे कि कैसे डिजिटल लॉजिक होते हैं, कंप्यूटर आर्किटेक्चर कैसे होते हैं और इनका क्या काम होता है. मशीन लर्निंग क्या होते हैं, ताकि आज के डिजिटल वर्ल्ड में छात्रों की पकड़ बन सके ताके वो आसानी से नौकरी हासिल कर सकें.
ऐसे होगी डिप्लोमा की प्रवेश प्रक्रिया
AI डिप्लोमा की प्रवेश के लिए किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही डिप्लोमा 1 साल का कोर्स है. इस डिप्लोमा का कोर्स मैटेरियल अंग्रेजी भाषा में होगा. और परीक्षा अंग्रेजी भाषा में ही होगी. डिप्लोमा की फीस 14000 रुपए है. जुलाई माह के पहले सप्ताह से कोर्स के फॉर्म भरना शुरू होंगे जो केंद्र सही मिलेंगे. डिप्लोमा ऑफलाइन होगा. डिप्लोमा में मेरिट बेस पर होगा.
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 1987 से दूरस्थ शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है, जिसमें कुल 19 कोर्स हैं, जिसमें 8644 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज में प्रवेश लेने का तरीका सरल है, जिसका विवरण केंद्र की वेबसाइट www.cdoeamu.ac.in पर है. केंद्र का पता एएमयू सुलेमान हाल के सामने शमशाद मार्केट अनूपशहर रोड अलीगढ़ है. केंद्र में साल में दो बार कोर्स में प्रवेश होते हैं. एक जनवरी में, दूसरा जून और जुलाई के बाद. केंद्र में 11वीं व 12वीं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ कुछ डिप्लोमा कोर्सेज भी चलाए जाते हैं.