RJ Mahvash on Love And Relationship: कहते हैं लड़कियां दिमाग से नहीं दिल से सोचती हैं और इसलिए जब-जब उन्हें धोखा मिलता है. तब-तब वो टूट जाती हैं. आरजे महवश के साथ भी ऐसा ही हुआ. मंगेतर ने उन्हें तीन बार धोखा दिया. इस धोखे ने उन्होंने इमोशनली, मेंटली और फिजिकली तोड़ दिया था. जिससे उन्हें गंभीर पैनिक अटैक हुए और ठीक होने के लिए मेडिकल जरूरत पड़ी. इस सफर के दौरान, महवश ने रिश्तों, शादी और आत्म-सम्मान पर एक नया दृष्टिकोण पाया, जिसमें पर्सनली ग्रोथ और पेशन्स पर जोर दिया.
Source link