Sonbhadra News – विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट मेसर्स ग्रांट थॉर्टन के वाराणसी और आगरा दौरे का विरोध करेगी। समिति ने प्रबंधन को बताया कि निजीकरण का विरोध जारी रहेगा और टीम को कोई जानकारी…

अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट के वाराणसी और आगरा दौरे का पुरजोर विरोध करेगी। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु अवैधानिक ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट मेसर्स ग्रांट थॉर्टन की टीम शुक्रवार को वाराणसी और आगरा का दौरा करने वाली हैं जिसके लिए संघर्ष समिति ने पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन को स्पष्ट अवगत करा दिया है कि बिजली कर्मचारी निजीकरण का प्रबल विरोध कर रहे हैं अतः निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट की टीम को वाराणसी और आगरा में कोई डाटा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अवैध ढंग से नियुक्त टीम को कार्यालय में प्रवेश करने नही दिया जाएगा। वाराणसी और आगरा में बिजली कर्मचारी लगातार घटनाक्रमों पर नजर रखते हुए प्रबंध निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन के लोगों को निदेशक वित्त सारे गोपनीय आंकड़े उपलब्ध करा रहे हैं। ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के प्राविधान को हटाकर की गई है जो भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीतियों की पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन खुली धज्जियां उड़ा रहा है।