09
मलाइका से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार की तलाश में हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं अभी उस पर ध्यान नहीं दे रही हूं. ये चीजें आप प्लान नहीं कर सकते. मैं बस उस सब्र के लिए आभारी हूं जो मेरे पास है, जिसने मुझे एक बेहतर मानसिक स्थिति में पहुंचाया है. पहले मैं अच्छी स्थिति में नहीं थी, लेकिन अब मैं एक बेहतर, शांत और खुशहाल जगह पर हूं. मैं जो आगे होगा उसे मजबूर नहीं कर सकती… अगर होना होगा, तो होगा.’ फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram