Last Updated:
Dog Cat Health Risks : अलीगढ़ में पालतू कुत्तों और बिल्लियों में किडनी स्टोन की समस्या बढ़ रही है. लक्षणों में खाना-पीना छोड़ना, सुस्ती, अलग बैठना और मूत्र में खून शामिल हैं. समय पर इलाज न कराने पर यह जानलेवा ह…और पढ़ें
पालतू जानवर भी हो रहे हैं किडनी में पथरी के शिकार, जानिए वजह और लक्षण
हाइलाइट्स
- पालतू जानवरों में किडनी स्टोन की समस्या बढ़ रही है.
- मूत्र में खून, सुस्ती, खाना छोड़ना लक्षण हो सकते हैं.
- समय पर इलाज न कराने से जानलेवा हो सकता है.
अलीगढ़ : यदि आपको कुत्ता-बिल्ली पालने का शौक हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि अब इंसानों के बाद जानवरों में भी किडनी में स्टोन बीमारी बढ़ने लगी है. अलीगढ़ के वेटनरी अस्पताल में इस तरह की बीमारी को लेकर अपने कुत्तों-बिल्लियों को इलाज कराने वाले लोग आने लगे हैं. स्थिति ऐसी हो गई है कि इन बीमारियों के कारण पालतू जानवरों की मौत भी होने लगी है. कहते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए दैनिक दिनचर्या बदलना पड़ता है. यह नियम इंसानों पर नहीं जानवरों पर भी लागू होता है. खानपान एवं दिनचर्या में लापरवाही के कारण लोगों को डायबिटीज किडनी एवं हार्ट के जैसी बीमारी होती है. अब यही बीमारी पालतू कुत्तों में दिखने लगी है.
इंसानों के मूत्राशय और गुर्दे में पथरी की समस्या आम है और इसका इलाज लगभग हर जगह उपलब्ध है. लेकिन अब यही समस्या कुत्ते और बिल्लियों में भी देखी जा रही है. अलीगढ़ निवासी आतिफ उर रहमान के पास प्रशियन प्रजाति की एक बिल्ली है, जिसे पिछले तीन दिनों से मूत्र विसर्जन में परेशानी हो रही थी. उन्होंने उसे कई जगह दिखाया, पर कोई आराम नहीं मिला, जिससे घर के सभी लोग काफी परेशान थे.
एक्स-रे से पता चली बीमारी
आतिफ उर रहमान अपनी बिल्ली को लेकर पशु चिकित्सक डॉ. लखन सिंह के क्लिनिक पर पहुंचे. डॉ. लखन सिंह ने पहले एक्स-रे करवाया, जिससे पता चला कि मूत्राशय में एक पथरी है. डॉक्टर ने सिस्टोटॉमी सर्जरी से एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी को बाहर निकाल दिया. अगले दिन से ही बिल्ली को आराम मिलने लगा.
इन लक्षणों को न करें अनदेखा
जानकारी देते हुए डॉ. लखन सिंह ने बताया कि मूत्राशय में खनिजों के इकट्ठा होने से पथरी बन जाती है. पथरी से कुत्तों या बिल्लियों जैसे पालतू जानवरों को दर्द, जलन और मूत्र विसर्जन में परेशानी होती है. ऐसी समस्या होने पर सतर्क हो जाना चाहिए. इलाज में अधिक विलंब करने से यह जानलेवा साबित हो सकता है.