Last Updated:
Parliament Waqf Bill News: वक्फ बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने विधेयक को संविधान विरोधी करार दिया. साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिल बनाने वाला को वक्फ को नहीं समझता….और पढ़ें
वक्फ संशोधन बिल पर सांसद इमरान मसूद ने क्या कहा.
हाइलाइट्स
- वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चा की गई.
- इमरान मसूद ने कहा- यह संविधान को कमजोर करने का काम है.
- उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सहारनपुरः लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बिल को सिर्फ मुसलमान समझता है. वक्फ अपनी प्रॉपर्टी को अल्लाह की राह में वक्फ करता है. बिल बनाने वालों को वक्फ के बारे में जानकारी नहीं. वक्फ बोर्ड का प्रबंधन सरकारों के हाथ में, लेकिन मुसलमानों को अपना हक मामूल है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
इमरान मसूद ने कहा कि विधेयक से धारा 3 आर को हटाया गया. उन्होंने कहा कि साल 2005 में जांच समिति ने कहा कि कई राज्यों में ऐसी प्रॉपर्टी से है जिस पर सरकारों कब्जा किया, लेकिन जब ये बिल लागू होगा तो वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी में वक्फ की 78 प्रतिशत जमीन को सरकारी बता दिया गया. जिसमें इमामबाड़ा, मस्जिदें और कब्रिस्तान हैं.
उन्होंने कहा कि विवाद की स्थिति में एक अधिकारी फैसला करेगा, साथ ही 22 सदस्यों की समिति होगी. जिसमें 10 मुस्लिम और 12 गैर मुस्लिम होंगे. जोकि गलत है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से संविधान विरोधी कानून है. जिसमें अनुच्छेद 16, अनुच्छेद 25 समेत अन्य को ओवर लैप करेगा. हमारे अधिकारों पर अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा है.
संविधान की दुहाई देते हुए इमरान मसूद ने कहा कि यह संविधान को कमजोर करने का काम है. हमें सौगात-ए-मोदी में शिक्षा, रोजगार दीजिए, ये कान देने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वामसी पोर्टल पर आप दस साल में काम नहीं कर सके. आप 6 महीने के अंदर प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन की बात कर रहे हैं. ये संविधान विरोधी कानून है. संविधान ही हमें संरक्षण दे रहा है. इसे कमजोर करने का काम किया जा रहा है.