Last Updated:
Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में भीषण आग लगी है, जिससे सैकड़ों हेक्टेयर गेहूं की फसल पर खतरा मंडरा रहा है. किसान अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुटे हैं. वन विभाग की टीम भी आग पर काबू प…और पढ़ें
जंगल में फैली आग.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में भीषण आग लगी.
- किसान अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुटे.
- वन विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार शाम के बाद से लगातार आग भीषण रूप ले रही है. वहीं जंगल से सटे इलाकों में गेंहू की फसल खड़ी होने के चलते किसान अपने संसाधनों से ही आग बुझाने में जुटे हैं.
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के ही माला रेंज का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक माला रेंज की मथना चौकी के अन्तर्गत स्थित तमाम कंपार्टमेंट के सैकड़ों एकड़ जंगल में आग लग गई है. वही आग फैल कर अब जंगल और खेतों की सीमा तक पहुंच गई है. एक तरफ़ जंगल में लगी भीषण आग है तो दूसरी तरफ़ सैकड़ों हेक्टेयर में पक कर खड़ी गेहूं की फसल, ऐसे में किसान अपने संसाधनों से ही आग बुझाने में जुटे हुए हैं. हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.
मंगलवार शाम को लगी थी आग
किसान नेता हरदीप सिंह के मुताबिक मंगलवार शाम उनकी नज़र जंगल के भीतर से उठ रही लपटों व धुएं के गुब्बार पर पड़ी. उन्होंने फ़ौरन ही पूरे मामले की सूचना स्थानीय वन कर्मियों को दी थी लेकिन उनकी ओर से लापरवाही बरती गई. यही कारण रहा कि बुधवार दोपहर तक आग ने भीषण रूप ले लिया. यह भीषण आग अगर किसानों के खेतों तक पहुंचती है तो उनकी पूरी फसल जलकर राख हो जाएगी. स्थानीय किसान भी ख़ुद के संसाधनों से आग पर क़ाबू पाने में जुटे हुए हैं.
आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि माला रेंज में आग की सूचना पर मौके पर पहुंच इस स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं. आग लगने के कारणों की जाँच संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है.