Last Updated:
Mathura Latest News : महाराष्ट के नादेड़ से पंजाब के अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस जैसे ही मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया. दरअसल, ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे एक युवक पर सरदारों …और पढ़ें
मथुरा जंक्शन पर सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्षों में विवाद…
मथुरा. मथुरा जंक्शन पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक सरदार ने MR का काम करने वाले एक शख्स पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तलवारबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर जा रही थी. आगरा से MR का काम करने वाला युवक प्रवीण जनरल कोच में चढ़ा. उसने एक सीट पर बैठने की बात कही. इसी दौरान ट्रेन में पहले से बैठे कुछ सरदारों से विवाद हो गया.
विवाद में एक पक्ष ने अपने पास मौजूद तलवार से प्रवीण पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. ट्रेन के अंदर तलवारबाजी होने से हड़कंप मच गया. हंगामा की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मथुरा जंक्शन के थाना प्रभारी पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए. हमला करने वाले 4 लोगों को हिरासत में ले लिया.
Dulhan Painful Story : सुबह-सुबह थाने पहुंच गई दुल्हन, बोली – ‘शादी का सुख तो मिला लेकिन….’
विवाद के चलते सचखंड एक्सप्रेस एक घंटे तक मथुरा स्टेशन पर ही खड़ी रही. दोपहर करीब 2 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. सरदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5-6 लड़के ट्रेन में ग्रुप में बैठे थे. उसमें से एक सिगरेट पीने लगा. जब हम लोगों ने मना किया तो मारपीट पर उतर आए. लड़के ने हमारी पगड़ी उतार दी और हमला किया.
सिटी एसपी अरविंद कुमार ने बताया, ‘जानकारी मिली है कि आगरा से कोई ट्रेन दिल्ली की ओर जा रही थी. ट्रेन में जनरल बोगी में सीट को लेकर विवाद हुआ. एक युवक के घायल होने की खबर है. मामले की विस्तृत जानकारी जीआरपी थाना से जुटाई जा रही है.’
इधर ट्रेन में सवार सरदारों ने घटना के बाद कहा, ‘हमारे बंदों को पकड़कर ले गए हैं. हमारी हाथ जोड़कर विनती है कि उन्हें छोड़ दें और ट्रेन के आगे जाने दें. सचखंड के नाम पर यह ट्रेन चल रही है. इसमें धूम्रपान नहीं करना चाहिए. हमारे 3 आदमियों को पकड़ा गया.’