Last Updated:
firozabad news in hindi: पुलिस ने गलत तरह से बाइक चलाने के आरोप में 22,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा माफीनामा भी लिखवाया है….
बुलेट बाइक पर स्टंट करते हुए युवती
फिरोजाबाद: सोशल मीडिया के दौर में युवक और युवतियों में रील्स बनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में घर से लेकर सड़कों पर युवक और युवतियां अलग-अलग तरह के स्टंट कर रील्स बनाते हुए भी दिखाई देते हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. हालांकि, इसी वायरल होने के चक्कर में कई बार लोग ऐसे खतरनाक काम कर जाते हैं जो उनके साथ ही अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा होता है. इन चक्करों में कई बार लोगों की डूबने, एक्सीडेंट होने और गिरने में जान तक चली गई है. अब यूपी के फिरोजाबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवती बुलेट पर स्टंट करते हुए रील्स बनाते दिख रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए भारी जुर्माना भी किया है और युवती से माफीनामा भी लिखवाया है. फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर इलाके में ईधोन पुल के पास एक युवती का बुलेट बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवती बुलेट बाइक को चलाते हुए किस तरह स्टंट कर रही है. उसके आसपास से लोग बाइक से गुजर रहे हैं. युवती का स्टंट करते हुए इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है और युवती को थाने बुलाकर भारी जुर्माना किया है. युवती ने अपने स्टंट को गलत मानते हुए माफीनामा भी लिखा है.
22,000 का किया जुर्माना
फिरोजाबाद एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती का बुलेट बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवती को थाने बुलाकर कार्रवाई की है. पुलिस ने गलत तरह से बाइक चलाने के आरोप में 22,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा माफीनामा भी लिखवाया है जिससे वह भविष्य में दोबारा इस तरह की गलती ना करें.