Last Updated:
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियां तय समय से तीन दिन पहले जांच ली गई हैं. अब यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करेगा. उम्मीद है कि रिजल्ट 20 अप्रैल के आसपास होगा.
UP Board Result 2025 : 1 लाख 41 हजार 510 परीक्षकों ने कॉपियां जांची.
हाइलाइट्स
- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियां समय से पहले जांची गईं.
- रिजल्ट 20 अप्रैल के आसपास आने की उम्मीद है.
- 1,41,510 परीक्षकों ने कॉपियों का मूल्यांकन किया.
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है. यूपी बोर्ड ने तय समय से तीन दिन पहले मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया. कॉपियां जांचने का कार्य 19 मार्च से शुरू हुआ था. इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. कॉपियां जांचने का कार्य पांच अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था.
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए 1 लाख 41 हजार 510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. इन्होंने कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह काम पूरा किया. परीक्षकों ने हाईस्कूल की एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 241 और इंटरमीडिएट की 1 करोड़ 26 लाख 79 हजार 995 कापियों का मूल्यांकन किया.
कब तक आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब रिजल्ट तैयार किया जाएगा. उम्मीद है कि इस साल भी रिजल्ट 20 अप्रैल के आसपास जारी होगा. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थी.
8000 से ज्यादा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 5438597 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 2740151 हाईस्कूल और 2698446 इंटरमीडिएट के बच्चे थे. बोर्ड परीक्षा 8,140 परीक्षा केंद्रों कड़ी निगरानी में आयोजित की गई.