Last Updated:
Paragliding in Uttar Pradesh: देवरिया में पहली बार पैरा ग्लाइडिंग मोटर राइड शुरू हुई, जिसे सांसद शशांक मणि ने सराहा. राहुल मणि की इस पहल ने युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति रुचि बढ़ाई है.
देवरिया में शुरू हुई पूर्वांचल की पहली पैरा ग्लाइडिंग राइड.
हाइलाइट्स
- देवरिया में पहली बार पैरा ग्लाइडिंग मोटर राइड शुरू हुई.
- सांसद शशांक मणि ने पहल की सराहना की.
- एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ी.
Paragliding in Uttar Pradesh: देवरिया में एक नई शुरुआत हुई है, जिसने साहसिक खेलों के शौकिनों के लिए बेहतरीन अनुभव की राह खोली है. यहां पहली बार शुरू हुई पैरा ग्लाइडिंग मोटर राइड न केवल जिले, बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए रोमांचक अनुभव बन गई है. यह पहल एक हजार रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है, और इस पहल को खुद सांसद शशांक मणि ने पहली उड़ान भरकर सराहा. इस कदम ने देवरिया को न केवल पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान दिलाई, बल्कि युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति रुचि को भी बढ़ावा दिया है.
पूर्वांचल के लिए नया रोमांचक अनुभव
पूर्वांचल के लोगों के लिए देवरिया के राहुल मणि एक रोमांचक अनुभव लेकर आए हैं, जिन्होंने यहां पहली बार पैरा ग्लाइडिंग मोटर राइड की शुरुआत की है. यह पूरे पूर्वांचल का पहला एडवेंचर स्पोर्ट्स है, जिसे मात्र एक हजार रुपये में अनुभव किया जा सकता है.
इस रोमांचकारी सफर की पहली उड़ान खुद सांसद शशांक मणि ने भरी. जैसे ही उन्होंने आसमान में उड़ान भरी, नीचे खड़े दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. उड़ान पूरी करने के बाद सांसद ने राहुल मणि की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल देवरिया, बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए एक नई पहचान बनाएगा. उन्होंने प्रशासन से इस तरह के साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया.
देवरिया में उमड़ रहे पर्यटक
इस अद्वितीय अनुभव का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से लोग देवरिया आ रहे हैं. युवा, पर्यटक और एडवेंचर प्रेमी बड़ी संख्या में यहां उमड़ रहे हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बाहर से अनुभवी पायलटों को बुलाया गया है, जो उड़ानों को सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ से आई लता ने उड़ान के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत बढ़िया अनुभव था, और सभी को एक बार जरूर करना चाहिए. वहीं, गोरखपुर की नित्या कुमारी ने खुशी जताते हुए कहा कि देवरिया का यह पहल शानदार है और एक बार सभी को इसे ट्राई करना चाहिए.
देवरिया के लिए अनोखा अवसर
देवरिया के विश्वास ने इसे अपने जिले के लिए एक अनोखा अनुभव बताते हुए प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि यह देवरिया के लिए सबसे अलग और अनोखा अवसर है.
वहीं, महिलाओं को भी इस रोमांचक अनुभव का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करते हुए जागृति से शिल्पी ने अपील की कि महिलाओं को इस तरह के खेलों में जरूर भाग लेना चाहिए.
राहुल मणि की पहल
राहुल मणि, जो खुद एक अनुभवी पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक हैं, ने बताया कि वे बचपन से ही एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन थे और चाहते थे कि उनके क्षेत्र में भी लोग इस रोमांच का अनुभव कर सकें. उनकी यह पहल देवरिया को पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान दिलाने की दिशा में बढ़ रही है. इस नई शुरुआत ने युवाओं में रोमांचक खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह देवरिया का प्रमुख आकर्षण बन जाएगा.